- इससे पहले भी वायरल हो चुकी हैं मोदी मेलोनी की तस्वीरें
PM Modi-Italy PM Georgia Meloni Meeting, (आज समाज), रियो डी जनेरियो: ब्राजील के रियो डी जनेरियो (Rio de Janeiro) में चल रहे जी 20 शिखर सम्मेलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) ने आज द्विपक्षीय वार्ता की है और इस दौरान की पीएम मोदी (PM Modi) व मेलोनी की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर की तस्वीरें
मोदी ने ब्राजील जी-20 शिखर सम्मेलन (Brazil G-20 Summit) के दौरान दुनिया के और भी कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ संवाद किया है और बताया गया है कि कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है, लेकिन मेलोनी संग हमेशा की तरह मोदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। मोदी ने भी इटली पीएम के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बताया कि दोनों के बीच किन मुद्दों पर बातचीत हुई। यह पहला मौका नहीं कि मोदी व मेलोनी की तस्वीरें वायरल हुई हैं। इससे पहले भी कई बार इंटरनेट पर दोनों की तस्वीरें धमाल मचा चुकी हैं। मीम्स की कई दफा बाढ़ सी आ गई है।
पढ़िए सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
मेलोनी-मोदी मुलाकात पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कई तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं हैं। एक ने लिखा- जी-20 शिखर सम्मेलन ब्राजील की सबसे ज्यादा इंतजार की गई तस्वीर। 1.4 बिलियन लोग इसका इंतजार कर रहे थे, जिसमें #melodi हैशटैग का इस्तेमाल किया गया। एक अन्य यूजर ने लिखा, पहले कौन आंखें झपकता है? दूसरे यूजर ने कहा, वह (मेलोनी) सच में शर्मा रही हैं। एक और अन्य यूजर ने लिखा, मुझे भी कोई ऐसे देखे जैसे ये देख रहे हैं। प्यार उनकी आंखों में चमक रहा है, बहन-बहन।
वार्ता का मुख्य एजेंडा रक्षा, प्रौद्योगिकी व व्यापार : मोदी
प्रधानमंत्री ने बताया कि, रियो डी जनेरियो में जारी जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी मुलाकात इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से हुई और हमारी वार्ता का मुख्य एजेंडा सुरक्षा व रक्षा के अलावा प्रौद्योगिकी और व्यापार जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर रहा। उन्होंने कहा, भारत व इटली के बीच दोस्ती भविष्य में अहम भूमिका निभा सकती है। मोदी ने एक्स पर यह भी लिखा, हम दोनों ने शैक्षिक, सांस्कृतिक व अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने लिखा कि इटली व भारत के बीच की दोस्ती वैश्विक स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन लाने में मददगार हो सकती है।
इन वैश्विक नेताओं से भी मिले मोदी
पीएम मोदी ने जिन अन्य वैश्विक नेताओं से मुलाकात की, उनमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी शामिल हैं। इसके अलावा मोदी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोरे, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज, व इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुभियांतों से मिले। पीएम मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी से भी मिले। इस दौरान मोदी मिस्र के साथ भारत के संबंधों को और सशक्त बनाने पर जोर दिया। बाइडेन से मुलाकात के बाद पीएम ने बताया कि उनके साथ मिलकर हमेशा खुशी होती है।
यह भी पढ़ें : Delhi-NCR AQI: पॉल्यूशन के साथ दिल्ली पर कोहरे की मार, खतरनाक स्तर पर AQI