Ludhiana News : पंजाब के श्रद्धालुओं की बस के ब्रेक फेल, बाल-बाल बचे 45 श्रद्धालू

0
136
पंजाब के श्रद्धालुओं की बस के ब्रेक फेल, बाल-बाल बचे 45 श्रद्धालू
पंजाब के श्रद्धालुओं की बस के ब्रेक फेल, बाल-बाल बचे 45 श्रद्धालू

Ludhiana News (आज समाज), लुधियाना/होशियारपुर : प्रदेश के होशियारपुर व लुधियाना से श्री अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालू उस समय मुसिबत में फंस गए जब उनकी बस के ब्रेक फेल हो गए। जब बस चालक को इस बात का अहसास हुआ की बस के बे्रक फेल हो गए हैं तो उसने यात्रयों को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और वे चलती बस से कूदने लग गए। इस दौरान कई यात्री घायल भी हो गए। बस से यात्रियों के कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जम्मू के रामबन में हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, यह हादसा मंगलवार को श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर रामबन जिले के नचिलाना के पास हुआ। इसमें कई अमरनाथ यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब से आ रही बस के नचिलाना के पास ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ।

बस किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार होती इससे पहले पुलिस ने बेरिकेड लगाकर बस को रोक लिया। बताया जा रहा है कि बस से कूदते समय आठ यात्रियों को मामूली चोट आई है जिनमें से तीन महिला यात्री भी हैं। घायलों में रोहन कुमार पुत्र सोहन लाल निवासी होशियारपुर, सुंदरपाल पुत्र तेज चंद, रजनी देवी पत्नी राज कुमार, विक्रम पुत्र राज कुमार, राज कुमार शर्मा पुत्र अमरनाथ निवासी हमीरपुर हिमाचल, शिव कुमार पुत्र कमल दीप निवासी सहारनपुर, सागर शर्मा निवासी लुधियाना और सिमरन नागरवाल निवासी होशियारपुर शामिल हैं।