हरियाणा

Brij Mandal Yatra: नूंह में ब्रजमंडल यात्रा आज सुबह 10 बजे होगी शुरू, हिंसा की आशंका पर इंटरनेट बंद, बल्क एसएमएस पर रोक

पैरामिलिट्री तैनात, ड्रोन से निगरानी

Nuh News (आज समाज) नूंह: हरियाणा में आज सुबह 10 बजे से नूंह (मेवात) के पांडव कालीन महादेव मंदिर (नलहड़) से ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा का आयोजन होगा। यह यात्रा फिरोजपुर झिरका के झिरकेश्वर महादेव मंदिर से होते हुए पुन्हाना के सिंगार श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचेगी। 80 किमी की इस शोभायात्रा को संपन्न करने के लिए प्रशासन ने आयोजकों को 5 घंटे की अनुमति दी है। इस 5 घंटे की यात्रा के लिए जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर प्रबंध किए हैं। जिले में 2 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। 2 दर्जन से अधिक जगहों पर नाके लगाए गए हैं। ड्रोन से यात्रा मार्ग और आसपास के इलाकों की निगरानी की जा रही है। प्रशासन की कोशिश है कि जिले में पिछले साल की भांति कोई वारदात न हो। वहीं आॅल इंडिया इमाम आॅर्गनाइजेशन के चेयरमैन डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी ने नलहड़ में कहा है कि इस बार हम बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्य करेंगे। पिछले साल जो हमारे ऊपर दाग लगा है, इसे साफ करने का इससे अच्छा मौका हमें नहीं मिल सकता। उन्होंने विशेष रूप से मुसलमानों से अपील की कि दूसरे धर्मों का आदर करें। साथ ही उन्होंने कावड़ियों के लिए भी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की कि उन पर फूल बरसाएं, पानी पिलाएं, उनका स्वागत करें। इसी से हमारा भाईचारा बना रह सकता है। पिछले साल यात्रा के दौरान हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर प्रशासन ने जिले में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया है। प्रशासन के आदेशानुसार 21 जुलाई शाम 6 बजे से 22 जुलाई शाम 6 बजे तक 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद है। इस अवधि में बल्क रटर भेजने पर भी रोक लगी है। साथ ही डोंगल इंटरनेट भी नहीं चलेगा। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स और कमांडोज तैनात किए गए हैं। ड्रोन के जरिए पूरे नूंह और अरावली की पहाड़ियों की निगरानी की जा रही है। हरियाणा पुलिस लगातार फ्लैग मार्च निकाल रही है। यहां जमीन से आसमान तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

इंटरनेट का मिसयूज हो सकता है

नूंह में इंटरनेट बंद करने को लेकर जिला मजिस्ट्रेट धीरेंद्र खड़गट ने कहा कि इंटरनेट सेवाओं का मिसयूज कर भड़काऊ सामग्री, झूठी अफवाहों का प्रसार किया जा सकता है। इसके परिणामस्वरूप जिले में सार्वजनिक संपत्तियों व सुविधाओं को नुकसान और कानून एवं शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। मोबाइल इंटरनेट से वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर आदि विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से गलत सूचना व अफवाह फैलाई जा सकती हैं। भीड़ को इकट्ठा कर आगजनी, बर्बरता या किसी प्रकार की हिंसा हो सकती है। सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। ऐसा न हो, इसके लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक सुविधा व लोगों की बुनियादी घरेलू जरूरतों को समझते हुए पर्सनल एसएमएस, मोबाइल रिचार्ज, बैंकिंग रटर, वॉयस कॉल, कॉपोर्रेट और घरेलू ब्रॉडबैंड और लीजलाइनों द्वारा मिलने वाली इंटरनेट सेवाओं को छूट दी गई है।

मंदिरों के आसपास सुरक्षाकर्मियों की तैनाती

नलहरेश्वर मंदिर के इर्द-गिर्द भी पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा वहां सर्च आॅपरेशन भी चलाया गया, ताकि किसी तरह की कोई आपत्तिजनक वस्तु न हो। नलहरेश्वर मंदिर के इर्द-गिर्द भी पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा वहां सर्च आॅपरेशन भी चलाया गया, ताकि किसी तरह की कोई आपत्तिजनक वस्तु न हो। नूंह में पुलिस और पैरामिलिट्री जवानों की तैनाती की गई है। घुड़सवार दस्ते भी ड्यूटी पर मुस्तैद किए गए हैं। अरावली की पहाड़ियों पर भी कमांडोज तैनात किए गए हैं। पुलिस यहां फ्लैग मार्च और सर्च आॅपरेशन चला रही है। नूंह पुलिस नूंह शहर के अलावा नल्हरेश्वर मंदिर, अरावली पर्वत, बड़कली चौक, झिरकेश्वर मंदिर सहित श्रृंगेश्वर मंदिर (सिंगार) व यात्रा समापन स्थलों तक की निगरानी कर रही है।

2 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

नूंह एसपी विजय प्रताप ने कहा कि यात्रा को सफल बनाने के लिए करीब 2 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इसमें आरएफ की 3 कंपनियां भी शामिल हैं, जो रेंज से मिली हैं। इसके अलावा पूरे यात्रा मार्ग समेत आसपास के इलाके की ड्रोन से वीडियोग्राफी करवाई गई है। पूरे दलबल के साथ शाम को फ्लैग मार्च भी निकाला गया। शहर में कुल 23 जगहों पर नाके लगाए गए हैं। इन सभी नाकों पर सख्ती से चेकिंग और वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति कोई हथियार या लाठी-डंडा लेकर न आए।

ये वाहन यात्रा समाप्त होने के बाद ही नूंह आएं

नूंह पुलिस के अनुसार जिन भारी वाहनों को पलवल, होडल व अलीगढ़ ( उत्तर प्रदेश) से नूंह, जाना है, वह ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने के बाद ही नूंह आएं। जिन भारी वाहनों को जयपुर से नूंह आना है, वह वाया मुंबई एक्सप्रेस-वे से केएमपी रेवासन होते हुए ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने बाद ही नूंह आएं। जिन भारी वाहनों को पुन्हाना से नूंह आना है, वह यात्रा समाप्त होने ही नूंह आएं। जिन भारी वाहनों को गुरुग्राम से नूंह या तावडू से नूंह आना हैं वह यात्रा समाप्त होने उपरांत ही नूंह आएं।

Rajesh

Recent Posts

Delhi News Update : चुनाव से पहले एक्शन में दिल्ली पुलिस

बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…

9 minutes ago

Punjab Farmers Protest : आज दिल्ली कूच नहीं करेंगे किसान : पंधेर

कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…

23 minutes ago

Delhi Weather News : मौसम खुलते ही गर्मी ने दिखाए तेवर, तापमान में वृद्धि

छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…

35 minutes ago

Delhi Crime News : ऑटो चालक की हत्या, दो घंटे ऑटो में पड़ा रहा शव

दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…

51 minutes ago

Chandigarh News : पंजाब के राज्यपाल ने प्रमुख खेल पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात।

(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…

9 hours ago

Chandigarh News : श्री हनुमंत धाम में अयोध्या में भगवान राम की वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में तीन दिवसीय समारोह शुरू

(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…

9 hours ago