Aaj Samaj (आज समाज), Brajmandal Yatra, नूंह: प्रशासन से अनुमति न मिलने के कारण हरियाणा में  नूंह के ऐतिहासिक नलहरेश्वर मंदिर में सोमवार को हिंदू संगठन पैदल ब्रजमंडल यात्रा नहीं निकाल पाए। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी), सर्वजातीय हिंदू महापंचायत और बजरंग दल के आह्वान पर यात्रा निकालने का आह्वान किया गया था। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के बीच केवल 51 लोगों को पुलिस सुरक्षा के बीच 3 गाड़ियों में ले जाकर पहले नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करवाया।

  • अयोध्या से आए संतों को गुरुग्राम-सोहना टोल पर रोका

लोगों को गाड़ियों में दूसरे मंदिर पहुंचाया गया

पुलिस सुरक्षा के बीच लोगों को गाड़ियों में ही फिरोजपुर झिरका के रास्ते सिंगार स्थित राधाकृष्ण मंदिर पहुंचाया गया। वहां जलाभिषेक के बाद यात्रा का समापन हो गया। नूंह के डीसी डीसी धीरेंद्र खड़गटा और हरियाणा की एडीजीपी (लॉ एंड आर्डर) ममता सिंह ने शाम को प्रेस कांफ्रेंस करके जलाभिषेक कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने की जानकारी दी।पूरा दिन शांतिपूर्ण माहौल में जलाभिषेक के कार्यक्रम हुए।

आईडी दिखाने पर केवल स्थानीय लोगों को मिली इजाजत

बाहरी लोगों को यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई। केवल स्थानीय लोगों को ही आईडी दिखाने के बाद जलाभिषेक के लिए मंदिर जाने की परमिशन दी गई। जलाभिषेक के लिए अयोध्या से आए संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज को पुलिस-प्रशासन ने गुरुग्राम-सोहना टोल पर मंदिर से एक किमी पहले ही रोक दिया।  इसके विरोध में उन्होंने प्लाजा के पास ही आमरण अनशन शुरू कर दिया।

इंटेलिजेंस के पास हिंसा की तैयारी के इनपुट

इंटेलिजेंस यूनिट के एक अधिकारी ने बताया कि हमारे पास ऐसा इनपुट है कि मंदिर के आसपास के इलाकों में हिंसा की तैयारी की गई है, इस वजह से किसी बाहरी व्यक्ति को मंदिर में जाने इजाजत नहीं दी गई। नूंह में दिनभर कर्फ्यू जैसा माहौल रहा। बाजार, स्कूल-कॉलेज सब बंद रहे। पूरे जिले में धारा 144 लागू रही।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook