Nuh News (आज समाज) नूंह: हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकाले जाने की चर्चाओं के बीच माहौल गर्मा गया है। हिंदू संगठनों द्वारा नूंह (मेवात) जिले में ब्रजमंडल शोभा यात्रा निकालने की बात कही गई है। इस यात्रा को लेकर प्रशासन अभी से चौकन्ना हो गया है। 31 जुलाई 2023 को इस यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। जिसमें 6 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। बड़ी संख्या में हिंसा आरोपी जेल में बंद हैं। ब्रजमंडल यात्रा को लेकर हालांकि अभी तक प्रशासन से कोई अनुमति किसी की ओर से नहीं मांगी गई है। लेकिन हिंदू संगठन विश्व हिंदू संगठन, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने 22 जुलाई को शोभा यात्रा निकालने की बात कही है। अग्रवाल महासभा नूंह के जिलाध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने बताया कि इस वर्ष भी साधु संत एवं हिंदू संगठनों के तत्वावधान में ब्रजमंडल मेवात में 22 जुलाई सोमवार को विशाल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। बता दें कि पिछले साल 31 जुलाई 2023 को इस यात्रा के दौरान दो समुदाय के बीच में हिंसा हो गई थी। हिंसा के दौरान 6 लोगों की मौत हुई थी। इनमें 4 नूंह और 2 गुरुग्राम जिले से थे। नूंह के डीसी धीरेंद्र खड़गटा का कहना है कि उनके पास ब्रजमंडल शोभा यात्रा को निकाले जाने की अभी कोई सूचना लिखित में नहीं है। किसी ने अभी इस बारे में प्रशासन को सूचना नहीं दी है। जैसे ही सूचना या अनुमति ली जाएगी आगे उस पर काम किया जाएगा। वहीं नवनियुक्त पुलिस कप्तान विजय प्रताप ने कहा है उनके पास अनुमति के लिए अभी कोई सूचना नहीं आई है। अगर सूचना आती है और यात्रा निकाली जाती है तो उसे शांति के साथ पूरी मुस्तैदी से निकलवाया जाएगा। प्रशासन किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने देगा।
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…