Aaj Samaj (आज समाज), Brajmandal Yatra in Noah, करनाल, 1अगस्त, इशिका ठाकुर :
एसपी शशांक कुमार सावन ने आमजन से की किसी भी तरह की अफ़वाह ना फैलाने की अपील, नूह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में हुई हिंसा के मद्देनज़र की अपील
हरियाणा के नूह में हुए कल के घटनाक्रम को लेकर हरियाणा पर में अलर्ट जारी कर दिया गया है जिसके चलते करनाल में भी पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसी भी तरीके की हिंसा से निपटने के लिए करनाल में पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग, मस्जिद व मंदिरों पर तैनात कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया के माध्यम से या किसी अन्य माध्यम से किसी भी तरह के धार्मिक/जातिगत टिप्पणी अथवा अफवाह ना फैलाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अथवा संगठन किसी तरह की अफ़वाह फैलाने का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही आमजन से शांति बनाए रखने व कानून एवं व्यवस्था की स्थिती को बरकरार रखने में जिला पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की।
कल नूंह जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए करनाल पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और एहतियातन करनाल पुलिस की फोर्स को ताऊ देवी लाल चौक पर तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा जिले की तमाम फोर्स को भी स्टैंड टू रखा गया है। ताकि किसी भी स्थान पर फोर्स की जरूरत महसूस होने पर फोर्स को मूव किया जा सके। वह ताऊ देवी लाल चौक पर हनुमान मंदिर के पास करनाल पुलिस की फोर्स को तैनात किया गया है ताकि लोगों में भय का माहौल पैदा ना हो और लोगों के बीच एक सुरक्षा का संदेश जाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस संबंध में फर्जी खबरें डालकर व अफवाहें फैला कर समाज में सांप्रदायिक दंगे,भ्रम, घृणा,दहशत और दुश्मनी फैलाने का प्रयास करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा और माहौल खराब करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी तथा उन्हें भी जेल जाना पड़ सकता है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर झूठी और बेबुनियाद खबरें तथा अफवाहें फैलाने से समाज में अशांति, संप्रदायिकता व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, जोकि अपराध की श्रेणी में आता है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार तथा अफवाहें फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए डीएसपी की अध्यक्षता में गठित टीम में साइबर सेल तथा साइबर थाना के एक्सपर्ट शामिल किए गए हैं,जोकि सोशल मीडिया पर जिला से संबंधित सभी खबरों पर नजर रखेंगे तथा झूठी अफवाहें फैला कर समाज को भ्रमित करने वालों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, इस दौरान कुछ लोग समाज में भ्रम तथा अफवाहें फैलाने के लिए पोस्ट तैयार कर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं, जिससे घरों में बैठे लोगों के बीच दहशत फैल जाती है । जिला पुलिस की विशेष टीम अब इस संबंध में सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखेगी।
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में पुलिस हर जगह तैनात कर दी गई है ताकि किसी भी समुदाय के लोग एक जगह पर इकट्ठा ना हो सके और किसी भी प्रकार की हिंसा को होने से बचाया जा सके।
आपको बता दें कि करनाल मधुबन पुलिस एकेडमी से भी आज सुबह ही 400 पुलिसकर्मियों को मेवात गुड़गांव फरीदाबाद के आस पास तैनाती के लिए भेजा गया है, यह 400 पुलिस कर्मचारी 50 लोगों की 8 टुकड़ियों में बात कर भेजे गए हैं और वहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के लिए मधुबन पुलिस अकैडमी में बाकी पुलिस कर्मचारियों को भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें : SDM Harshit Kumar : एसडीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं
यह भी पढ़ें : INSO Installation Program : 6 अगस्त को हिसार में होने वाला इनसो स्थापना कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक : दिग्विजय चौटाला
Connect With Us: Twitter Facebook