Aaj Samaj (आज समाज),Braj Vrindavan Yatra organized By PKG Group,पानीपत : स्थानीय मतलौडा स्थित पीकेजी ग्रुप के द्वारा वृंदावन ब्रज यात्रा का आयोजन किया गया। इस 3 दिन की यात्रा में छात्र एवं छात्राओं को गीता से संबंधित ब्रज वृंदावन के सभी रहस्यमय स्थानों का अवलोकन कराया गया एवं समझाया गया की किस प्रकार गीता के संदेशों को अपने जीवन में उतारकर हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। यात्रा के प्रथम दिवस छात्र-छात्राओं को बरसाना एवं गोवर्धन का भ्रमण कराया गया तथा उन स्थानों के गुप्त रहस्यों को समझाया गया। भ्रमण के द्वितीय दिवस पर छात्रों को गोकुल, रमणरेती, मथुरा जन्मभूमि एवं वृंदावन के स्थानों से अवलोकन करवाया गया। कॉलेज अध्यक्ष गौरव जैन ने इस भ्रमण की सराहना की एवं बताया कि किस प्रकार प्रबंधकीय छात्रों के लिए गीता के ज्ञान से संबंधित प्रबंधकीय तथ्यों को जोड़कर चीजों को समझाना काफी अच्छा रहता है। कॉलेज निदेशक डॉ राजेश गार्गी ने इस भ्रमण की सराहना की एवं भविष्य में इस प्रकार के अन्य भ्रमण का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहन दिया। इस भ्रमण का आयोजन प्रबंधकीय विभाग के अध्यक्ष डॉ अमित शर्मा द्वारा किया गया एवं वे इस भ्रमण में छात्रों के साथ मुख्य रूप से उपस्थित भी रहे।