Aaj Samaj (आज समाज), Braj Holi 2024, मथुरा: वसंत पंचमी के मौके पर देश-विदेश में मशहूर ब्रज की होली बुधवार को शुरू हो गई। 40 दिन तक चलने वाले होली के इस उत्सव में बरसाने की लठमार होली से लेकर मथुरा और वृंदावन में गोबर, मिट्टी व रंगों की होली के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे।

वृंदावन के मंदिर में ठाकुर जी पर गुलाल डालकर किया शुभारंभ

वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में पुजारियों ने बुधवार को सबसे पहले भगवान के गालों पर गुलाल लगाया और इसके बाद भक्तों पर प्रसादी गुलाल डालकर बृज की होली का शुभारंभ किया। भगवान बांके बिहारी के जयघोष से मंदिर गुजायमान हो गया। सुबह पहले ठाकुर बांके बिहारी का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद भक्तों के सामने जब पीले वस्त्रों में ठाकुर जी सामने आए तो उन्होंने जोर का जयकारा लगाया और रंग गुलाल उड़ाकर एक दूसरे को बधाई दी।\

भक्तों ने पहले भगवान संग खेली होली

भक्तों ने पहले भगवान संग होली खेली और फिर अपने मित्रों व परिजनों को रंग लगाया। बुधवार सुबह से ही बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं का रेला लगा था। देश व विदेश से हजारों की संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे हुए थे। श्रृंगार आरती के बाद जैसे ही मंदिर का पट खुला, एक साथ जयकारों की गूंज के साथ पूरा वृंदावन गूंज गया। इसी के साथ सेवाकुंज, राधावल्लभ और निधिवन मंदिर में भी भव्य और दिव्य होली का आयोजन हुआ। बरसाने से लेकर गोवर्धन तक होली उत्सव शुरू हो जाता है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook