Brainstorming Problem: पत्रकार संघ राजगढ़ की मासिक बैठक में समस्याओं पर मंथन

0
774
Brainstorming Problem

आज समाज डिजिटल, राजगढ़ः

Brainstorming Problem: पत्रकार संघ राजगढ़ की मासिक बैठक बुधवार को पीडब्लूडी विश्राम गृह राजगढ़ में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शेरजंग चैहान ने की। बैठक में क्षेत्र के पत्रकारों से जुड़े सरोकारों पर विस्तार से चर्चा हुई।

संघ ने की विशेष प्रेस भवन की मांग Brainstorming Problem

संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की कि राजगढ़ क्षेत्र में शीघ्र ही पत्रकारों के लिए विशेष प्रेस भवन का निर्माण किया जाए। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के विकास कार्यों में हो रही ढिलाई पर भी संघ ने चिंता व्यक्त की। राजगढ़ अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति बनाए रखने और रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति को बरकरार रखने की मांग भी सरकार से की गई। इसके अतिरिक्त पत्रकार संघ राजगढ़ ने तय किया कि क्षेत्र के विभिन्न विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार को पत्रकार संघ मीडिया के माध्यम से उजागर करता रहेगा।

Read Also:Accused Arrested With Leopard Skin: तेंदुए की खाल सहित आरोपी गिरफ्तार

सोलन मीनस सड़क की हालत पर की चिंता व्यक्त Brainstorming Problem

सोलन मीनस सड़क की दयनीय हालत पर भी संघ ने चिंता व्यक्त की। अंत में पत्रकार संघ राजगढ़ ने गिरिपार क्षेत्र में चल रहे हाटी आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए प्रस्ताव पारित किया। बैठक के दूसरे चरण में खंड विकास अधिकारी राजगढ़ अरविंद गुलेरिया भी उपस्थित रहे । गुलेरिया ने देश के उत्थान में मीडिया के योगदान को रेखांकित किया। बैठक के बाद सहभोज का आयोजन भी किया गया।

पत्रकार संघ राजगढ़ के उपाध्यक्ष हरदेव भारद्वाज ने बताया कि पत्रकारों के सर्वांगीण हित और क्षेत्र के विकास के लिए पत्रकार संघ राजगढ़ सदैव प्रयत्नशील रहेगा । इस अवसर पर राजकुमार सूद , नितिन वल्याट , पवन तोमर , राजेंद्र चैहान , यज्ञदत्त शर्मा , निशेश शर्मा , अवधेश नेगी और विकल्प सिंह ठाकुर आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।

Read Also: Writers Should be Respected: साहित्यकारों को एक समान फॉमूर्ले से दी जाए सम्मान राशि: मुख्यमंत्री

Connect With Us : Twitter Facebook