Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर दिल्ली में मंथन

0
189
Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर दिल्ली में मंथन
Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर दिल्ली में मंथन

दीपक बाबरिया भी पहुंचे बैठक में हिस्सा लेने
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन के लिए कांग्रेस ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। बैठक में महाराष्ट्र चुनाव में हुई पार्टी की हार के कारणों पर भी मंथन किया जाएगा। बैठक में हिस्सा लेने के लिए हरियाणा कांग्रेस प्रभारी रह चुके दीपक बाबरिया भी पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके है। बैठक केंद्रीय स्तर पर बनाई गई कमेटी ने बुलाई है।

हार के कारणों को रिव्यू करने के लिए बनी कमेटी के कन्वीनर केसी भाटिया भी मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। मीटिंग से पहले उन्होंने बताया कि आज की मीटिंग में लीगल तरीके से जो हमने कोर्ट 16 याचिकाएं डाली हैं, उनको लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा मीटिंग में बातचीत में मुख्य मुद्दे, धर्म के नाम पर वोट, बाटोगे तो कटोगे, जरूरत से ज्यादा इलेक्शन में पैसा खर्च करना, ईवीएम में 99% बैटरी रहेंगे।

पहले भी हो चुकी हार के कारणों पर चर्चा

यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के कारणों को जानने के लिए बैठक बुलाई हो सर्वप्रथम कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी प्रदेश के नेताओं से हार के कारण जान चुकी है। उसके बाद प्रदेश कांग्रेस प्रधान ने कांग्रेस नेता करण दलाल की अध्यक्षता में हार के कारण जानने के लिए एक कमेटी बनाई थी।

ये भी पढ़ें : अगर आज केंद्र सरकार से बातचीत नहीं हुई तो कल दिल्ली कूच करेंगे किसान