आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Brahmin society: समस्त ब्राह्मण समाज की बैठक एवं ब्राह्मण परिवार का मिलन समारोह जेके पब्लिक स्कूल बत्रा कालोनी वार्ड 22 में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता रामरतन शर्मा ने की। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनावों व नगर निगम चुनाव को लेकर ब्राह्मण समाज ने अपना दायरा को बढ़ाते हुए ईश्वर शर्मा को वार्ड 22 का प्रधान चुना और आने वाले समय में समाज की भूमिका की भी चर्चा की गई। Brahmin society

 

Read More : कम समय में नींद पूरी कैसे करें How To Get Sleep In Less Time

 

Brahmin society

तीन ऐजंडे पारित किए गए Brahmin society

बैठक मुख्य रूप से तीन ऐजंडे पारित किए गए, जिसमें समाज का कोई की बच्चा शिक्षा का एवं अन्य क्षेत्र में अच्छी उपलब्धता लाता है और उसको आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो समस्त ब्राह्मण समाज उसकी साहायता करेगा और गरीब कन्या की शादी में कई आर्थिक सहायता की जाएगी। Brahmin society बैठक में मुख्य रूप से धर्मबीर शर्मा एडवोकेट, डी के पंडित, पूर्व पार्षद शहरी अध्यक्ष एडवोकेट मनोज शर्मा, नरेश अत्रि एडवोकेट सुभाष शास्त्री, जेपी गौड,  जयदेव  कौशिक, सत्यनारायण शर्मा कवि, रोशन लाल, महावीर शर्मा, विरेन्द्र शर्मा, रोहताश शर्मा आदि मौजूद रहे। मंचसंचालन प्रवक्ता राजेश कौशिक एडवोकेट ने किया। Brahmin society