- निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर ब्राह्मण सभा कर रही है बड़ा पुण्य का कार्य- हरीश भारद्वाज
Aaj Samaj (आज समाज),Brahmin Sabha Mahendragarh ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़, निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर लगाकर बड़ा पुण्य का कार्य कर रही है। चिकित्सा शिविर लगाना सच्ची मानव सेवा है। ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ काफी दिन से इस तरह के मानव कल्याण के कार्य कर रही है। बहुत ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं महेंद्रगढ़ में उपलब्ध करवाकर ब्राह्मण सभा ने जो कार्य किया है निश्चित रूप से वह प्रशंसनीय है। इस तरह के कार्यों को आगे बढ़ावा देने के लिए मैं अपने निजी कोष से 21000 रुपए ब्राह्मण सभा को प्रदान करता हूं। उक्त विचार ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ द्वारा आयोजित विशाल चिकित्सा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बीआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस सेहलंग के चेयरमैन हरीश भारद्वाज ने व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित राम भगत शर्मा नांगल माला वाले उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका के चेयरमैन रमेश सैनी ने की।
मंच संचालन करते हुए सभा के सचिव मनोज गौतम ने बताया कि ब्राह्मण सभा पिछले दो साल से काफी चिकित्सा शिविर लगा चुकी है। यहां के लोगों को विशिष्ट विशेषज्ञता रखने वाले डॉक्टरों से चिकित्सा मुहैया करवा रही है। निशुल्क दवाइयां मुहैया करवा रही है। विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, देशभक्ति के कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। सभी समाजों को साथ लेकर कार्यक्रमों का आयोजन करना ब्राह्मण सभा की एक बड़ी पहल है। ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ के प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य ने बताया कि आज के चिकित्सा शिविर में देश के सुप्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय वत्स, प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल सिंगला, प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर जगबीर यादव ने सुबह से ही मरीजों का चेकअप करना शुरू कर दिया था। इस शिविर में 562 मरीजों ने चिकित्सा शिविर का फायदा उठाया।
सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां डॉक्टर संजय वत्स की तरफ से दी गई। हार्ट एवं और कान नाक गले के मरीजों को अशोक मेडिकल हाल की तरफ से निशुल्क दवाइयां दी गई। पंडित राम भगत शर्मा ने 20 कुर्सियां और 5100 रुपए एवं सतीश बोहरा मुख्य अध्यापक ने 10 कुर्सियां सभा को भेंट की। इस चिकित्सा शिविर में प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य, सचिव मनोज गौतम, कोषाध्यक्ष मास्टर सज्जन शर्मा, विश्वनाथ मिश्रा, मुख्याध्यापक राजेश दिल्लीवान, मनोज शर्मा अगिहार, सुरेश शर्मा, रमेश शर्मा, सतीश लाटा, जितेंद्र, विजय भारद्वाज, मुख्य अध्यापक जयप्रकाश शर्मा, मुख्य अध्यापक सतीश बोहरा, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कौशिक, कृष्ण भारद्वाज, ब्राह्मण सभा के कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं काफी संख्या में आए हुए गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Central Social Welfare Board : 22 जनवरी हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन – चंद्रकला
यह भी पढ़ें : Beti Bachao-Beti Padhao : एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकालकरं दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश