Sangrur News : ब्राह्मण सभा ने खन्ना शिव मंदिर तोड़फोड़ पर चिंता जताई 

0
189
ब्राह्मण सभा ने खन्ना शिव मंदिर तोड़फोड़ पर चिंता जताई 
ब्राह्मण सभा ने खन्ना शिव मंदिर तोड़फोड़ पर चिंता जताई 
Sangrur News (आज समाज) संगरूर : ब्राह्मण सभा सुनाम के प्रधान हरभगवान शर्मा जिला प्रधान नंदलाल शर्मा ऑब्जेक्टिव मेंबर सतभूषण शर्मा ने कहा शिव मंदिर खन्ना में हुई शिवलिंग की तोड़फोड़ पर भड़के खन्ना निवासियों ने पिछले दिनों हाईवे जाम किया। उनकी मांग पर एसएचओ सस्पेंड किया। जिसका सनातनियों के प्रति गलत व्यवहार था।  उसने गलत शब्द भी बोले थे। वहां प्रशासन ने रविवार तक उन लोगों को पकड़ने का आश्वासन दिया था।
जिन्होंने यह गलत काम किया। आज सभी ने सरकार को निवेदन किया कि खन्ना निवासी हिंदुओं की मांग को पूरा कर दिया जाए नहीं तो पंजाब और देश भर में भारी प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा। इस समय राजकुमार शर्मा विजय कुमार रुपिंदर , राजीव, विक्की शर्मा हेमराज शर्मा विकास शर्मा  विजय कुमार  रूपेंद्र ,  पूर्व सरपंच भोला शर्मा गुरमेल सिंह, ठाकुर शर्मा नमोल ब्राह्मण सभा प्रधान  गुरपिंदर शर्मा आदि हाजिर थे।