Brahmin Mahapanchayat : श्री परशुराम धर्मशाला में ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन किया गया

0
275
Brahmin Mahapanchayat
Brahmin Mahapanchayat
Aaj Samaj (आज समाज), Brahmin Mahapanchayat, पानीपत : राज नगर स्थित श्री परशुराम धर्मशाला में आज ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें जिला ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान को फिर से पगड़ी पहनाकर उनका कार्यकाल भी 5 साल किया गया। वहीं गत दिवस समाज के कुछ लोगों द्वारा बनाए गए युवा जिलाध्यक्ष को बिल्लू के मामले में एक 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। महापंचायत में दर्जनों वक्ताओं ने समाज को आगे ले जाने, संगठन को मजबूत करने, समाज के पिछड़े लोगों को आगे लाने, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने से लेकर उन्हें अच्छी कोचिंग दिलाने तक पर विस्तार से विचार रखे गए। वहीं गत दिवस श्री परशुराम धर्मशाला में बिल्लू को युवा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए इसके लिए 21 सदस्यों की एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया।

युवा को संगठन से दूर करने का नहीं बल्कि जोड़ने का काम किया जाएगा

कमेटी यह फैसला करेगी कि बिल्लू युवा जिलाध्यक्ष रहेंगे या नहीं हालांकि संगठन में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिए जाने की वकालत सभी वक्ताओं द्वारा की गई तथा प्रधान राम रतन शर्मा ने भी विश्वास दिलाया कि समाज के किसी युवा को संगठन से दूर करने का नहीं बल्कि जोड़ने का काम किया जाएगा। वहीं रतन शर्मा ने कहा कि समाज ने उन्हें जो पगड़ी दी है वह उसके मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे पर उनकी सहमति के बिना किसी की नियुक्ति इस पद का अपमान है इसलिए समाज को दो फाड़ करने वाले ऐसे काम होते हुए वह नहीं देख सकते। इसलिए वह यह पद छोड़ रहे हैं। वहीं नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष बिल्लू व उनकी नियुक्ति में शामिल समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने इस मामले में निर्णय लेेने का अधिकार समाज को सौंपते हुए रतन शर्मा को प्रधान बने रहने का आग्रह किया।

शीघ्र ही ब्लाक स्तर पर पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी

वहीं महापंचायत में निर्णय लिया गया कि रतन शर्मा का कार्यकाल भी बढ़ाकर 5 साल किया जाए। वहीं प्रधान रतन शर्मा ने घोषणा की कि शीघ्र ही ब्लाक स्तर पर पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व प्रधान महाबीर डिडवाड़ी, सुरेन्द्र गौड़, बाबू राम कौशिक, कुलदीप कौशिक, देवेन्द्र दत्ता, पूर्व पार्षद सुशील शर्मा, सतीश शर्मा, महेंद्र शर्मा, बलवान शर्मा, हिमांशु शर्मा, सत्यनारायण छदिया, डी.के.पंडित एडवोकेट, संदीप गोयला कलां, संदीप भारद्वाज, धर्मबीर कौशिक कोहंड, नरेश कालखा, सोनू वत्स, मोना शर्मा, धमेन्द्र भारद्वाज, पूर्व सरपंच रामकरण शर्मा, रमेश शर्मा, सुनील एडवोकेट व जिला प्रवक्ता राजेश कौशिक एडवोकेट आदि मौजूद रहे।