Brahmin Mahapanchayat : समस्त ब्राह्मण महापंचायत को लेकर प्रधान राम रतन शर्मा ने समाज के लोगों को महापंचायत का न्यौता दिया

0
297
Brahmin Mahapanchayat
Brahmin Mahapanchayat
Aaj Samaj (आज समाज), Brahmin Mahapanchayat,पानीपत : आगामी 13 अगस्त को पानीपत गोहाना रोड स्थित भगवान श्री परशुराम धर्मशाला में आयोजित समस्त ब्राह्मण महापंचायत को लेकर महासभा के जिला प्रधान राम रतन शर्मा ने सोमवार बापौली का दौरा कर समाज के लोगों को महापंचायत का न्यौता दिया। समाज के लोगों को संबोधित करते हुए रतन शर्मा ने कहा कि महापंचायत में समाज की एकजुटता पर,युवाओं को जिला व ब्लाक स्तर पर जिम्मेदारी देने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में महापंचायत में पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर बापौली खण्ड प्रधान सुनील शर्मा एडवोकेट, नन्हेड़ा सरपंच नवीन शर्मा एडवोकेट, पूर्व सरपंच नारायणा विनोद शर्मा, सनौली ब्लाक प्रधान गुलशन शर्मा, संदीप शर्मा गोयला कलां, ईश्वर शर्मा छाजपुर, शिव नारायण बापौली, रामनिवास नन्हेड़ा, राजेश शर्मा छाजपुर, जशवंत शर्मा नन्हेड़ा, सतीश शर्मा जालपाड़, अमित शर्मा छाजपुर खुर्द व अशोक शर्मा हथवाला आदि मौजूद रहे।