Brahmin Mahakumbh : मुख्यमंत्री ने ब्राह्मण महाकुंभ में किया वादा निभाया : मनीष शर्मा

0
164
लड्डु बांट कर खुशी मनाते हुए समाज के लोग।
लड्डु बांट कर खुशी मनाते हुए समाज के लोग।
  • धौलीदारों को जमीन का मालिकाना हक मिलने पर लड्डू बांटकर मनाई खुशी
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भगवान परशुराम महाकुंभ में की थी 1700 एकड़ धौली की जमीन के मालिकाना हक दिलाने की घोषणा

Aaj Samaj (आज समाज), Brahmin Mahakumbh, मनोज वर्मा, कैथल:
धौलीदारों को जमीन का मालिकाना हक मिलने पर समाजसेवी मनीष शर्मा कैथल ने लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया । घोषणा को अमलीजामा पहनाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ब्राह्मण समाज ने धन्यवाद किया। मनीष शर्मा ने कहा कि सालों पहले दान में मिली धौली की जमीन का मालिकाना हक व बेचने का अधिकार ब्राह्मण समाज को मिल गया है। इससे हजारों ब्राह्मण परिवार लाभान्वित होंगे। इस संदर्भ में वित्तीय आयुक्त राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा ने सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर निर्देश दे दिए हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 11 दिसंबर 2022 को करनाल में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ में ब्राह्मण समाज को 1700 एकड़ धौली की जमीन के मालिकाना हक दिलाने की घोषणा की थी। अब दान में मिली जमीन बेचने पर भी कोई रोक नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कथनी व करनी में कोई अन्तर नहीं है। कहा कि ब्राह्मण समाज मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट करता है।

उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर राजपत्रित अवकाश, कैथल में मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान श्री परशुराम के नाम पर रखा जाना, मुख्यमंत्री ने पहरावर जमीन गौड़ ब्राह्मण कॉलेज को ही देना, भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकट जारी करना, 1700 एकड़ निजी जमीन धौलीदारों को देना, करनाल में फुव्वारा चौक का नाम भाई मती दास-सती दास छिब्बर, पुराने परशुराम चौक का सौंदर्यकरण, परशुराम चौक से गांधी चौक तक के मार्ग का नाम भगवान परशुराम मार्ग, करनाल की ब्राह्मण धर्मशालाओं के लिए कुल 31 लाख रुपये देने की घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं ।

यह भी पढ़ें  : Sub-National Pulse Polio Campaign : जिला में तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 10 दिसंबर से होगा शुरू

यह भी पढ़ें  : MP Kartikeya Sharma Jansamvad Program : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रहे : कार्तिकेय शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook