NUH NEWS (AAJ SAMMAJ) आदर्श गर्ग : तावडू। होनहार बिरावान के होत हैं चिकने पात या फिर यंू कहा जाए कि लक्ष्य निर्धारित हो तो मंजिल आसां होती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है ब्राह्मण समाज की एक छात्रा हितांशी ने। वहीं दूसरी तरफ हिमांशी की विशेष उपलब्धि पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित तेजप्रकाश भारद्वाज ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
जिसने सीए की परीक्षा उत्र्तीण कर एक कीर्तिमान स्थापित कर माता-पिता व समूचे ब्राहमण परिवार का नाम रोशन किया है। हितांशी ने अपनी इस उपलब्धता का श्रेय अपने गुरूजनों व माता-पिता को दिया है। जिन्होंने कदम कदम पर हिमांशु का साथ दिया। वहीं मां सुशीला देवी का कहना है कि हितांशी पूर्व से ही अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर रहीं है। हितांशी का परिवार एवं मिलने जुलने वाले उसकी इस उपलब्धी पर बहुत ही प्रसन्न नजर आ रहे हैं। हितांशी के पिता फूल चन्द लैक्चरार है। जिन्होंने बताया कि सुशीला ने 10वीं में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तो 12वीं में 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। फूलचंद ने बताया कि हितांशी ने निर्धारित कर लिया था कि उस को सीए बनना ही बनना है। सभी हितांशी सीए बन कर बहुत प्रसन्न है। उसके घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय ब्रह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बबली ने भी उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
—
: हितांशी । आज समाज
—
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.