Aaj Samaj (आज समाज),Brahmakumaris Nasha Mukti Rath Yatra , पानीपत : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के 11 वार्ड, चावला कॉलोनी स्थित सेवा केंद्र की ओर से नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत लोगों में जागरूकता लाने के लिए नशा मुक्ति रथ यात्रा का शुभारंभ किया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रोटरी क्लब (मेन) पानीपत के प्रधान रवि दिलोरी, सचिव अरुण पसरीचा मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं गणमान्यों ने दीप प्रज्वलित करके किया।  रोटरी क्लब (मेन) पानीपत के प्रधान रवि दिलोरी ने कहा- भविष्य में कोई भी सेवा हो तो वह हमेशा मिलकर सहयोगी रहेंगे, सभी को धन्यवाद दिया। रोटरी क्लब के सचिव अरुण पसरीचा ने कहा इस अभियान में हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा। इस नशा मुक्ति रथ के द्वारा बच्चों, युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और मेडिटेशन से इन आदतों को छोड़ सकेंगे।

समाज बदलेगा, समाज से राष्ट्र बदलेगा, राष्ट्र से विश्व बदलेगा

ब्रह्माकुमारीज हुड्डा सेंटर की मुख्य संचालिका वरिष्ठ राजयोगिनी शिक्षिका सुनीता दीदी ने कहां ज्ञान का नशा, प्रभु याद का नशा ऐसा है जो बाकी नशों से मुक्त कर देता है। छोटे-छोटे प्रयास ही मिलकर बड़ा कार्य करते हैं। एक व्यक्ति बदला तो एक परिवार बदलेगा, समाज बदलेगा, समाज से राष्ट्र बदलेगा, राष्ट्र से विश्व बदलेगा। मुझे अपना बेस्ट करना है। सब कार्यों को मुस्कुराते हुए करना है, भगवान मेरे साथ है सब अच्छा होगा। दीदी ने सभी को 3 मिनट मेडिटेशन का गहन अनुभव भी कराया गया। डिप्टी मेयर नगर निगम, पानीपत के पिताजी पृथ्वी सिंह भी उपस्थित रहे। बीके विनोद ने मंच संचालन किया और अपनी वाकपटुता से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत 11 वार्ड सेंटर की संचालिका ब्रह्माकुमारी स्मृति दीदी ने सभी अतिथियों को तिलक एवं मधुर शब्दों से स्वागत किया। तीर्थ जताना ने गुलदस्ता देकर, ब्रह्माकुमारी कंचन दीदी ने चुन्नी पहना कर, कुमारी टिस्का ने नृत्य द्वारा सभी का स्वागत किया।

नशा मुक्ति के क्लिप और नाटकों के माध्यम से किया जाएगा जागरूक

इस रथ में एक तरफ कुंभकरण दिखाया गया है, जिसमें ब्रह्माकुमारी बहने उन्हें अज्ञानता की नींद से जगा रही है और दूसरी तरफ बड़े एलइडी टीवी के माध्यम से छोटे-छोटे नशा मुक्ति के क्लिप, और नाटक भी दिखाए गए, जो हर नुक्कड़ पर हर चौराहे पर गली-गली दिखाई जाएंगे। इस रथ को सभी अतिथियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया। राकेश मुंजाल ने अपना अनुभव  सांझा करते हुए बताया कि  मुझे काफी टाइम से नशीले पदार्थ की आदत थी और मेडिटेशन के द्वारा मैंने इन नशीले पदार्थों से छुटकारा पाया और रोज मेडिटेशन का अभ्यास करता हूं। राजेश, सब इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस पानीपत, उन्होंने कहा हार्ट की  प्रॉब्लम होने के कारण डॉक्टर की सलाह से इन पदार्थों का सेवन करने के लिए कहा गया था, लेकिन अब रोज मेडिटेशन अभ्यास से मेरी हार्ट भी स्वस्थ है और इन नशीले पदार्थों को भी मैंने छोड़ दिया है। ब्रह्माकुमारी बहनों ने अतिथियों को ईश्वरीय सौगात और प्रभु प्रसाद देकर सम्मानित किया। सभी भाई बहनों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अंत में सभी को प्रसाद वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम में कमल, सनी दुआ, ललित, विमल, केशव जताना, रिंकू, तीरथ जताना, बबीता आदि उपस्थित रहे।