Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat, पानीपत : आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत की छात्रा ब्रह्मजया, बी. ए. प्रथम वर्ष ने टीका राम पी. जी. कन्या महाविद्यालय सोनीपत के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय /अंतर महाविद्यालय कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में केवल किताब विज्ञान काफी नहीं है बल्कि संपूर्ण विकास के लिए विद्यार्थियों को सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। ऐसी प्रतियोगिताएं हमें सीखने में आगे बढ़ाने में मदद करती हैं हिंदी विभागाध्यक्षा  डॉ. शशि प्रभा ने ब्रह्मजया को बधाई दी और कहा कि प्रतियोगिता हमारे आत्म मूल्यांकन में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं उन्होंने छात्रा का मनोबल बढ़ाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की एवम छत्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, विजेता छात्रा को 700 रुपये नकद राशि एवं ट्राफी प्रदान की गई। कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव लक्ष्मीनारायण मिगलानी ने छात्रा  को शुभआशीष दी और उनके सुखद भविष्य की कामना की।