Brahma Kumaris News : ब्रह्माकुमारीज़ ने महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा

0
175
Brahma Kumaris News
Aaj Samaj (आज समाज),Brahma Kumaris News, पानीपत : सेक्टर- 25 स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर पर 88 वीं महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत ब्रह्मकुमारीज़ सेंटर से होते हुए कृष्णा पार्क, दयानंद सोसाइटी, रघुनाथ धाम और छोटू राम पार्क तक पहुंची। शोभायात्रा की शुरुआत सेंटर संचालिका बी.के अंजना, बलदेव वर्मा, चंद्रपाल गर्ग, राहुल ने शिव बाबा का झंडा लहराकर की। कृष्णा मंडली की बहनों ने यात्रा में शिव के गीत गाए, शिव बाबा के झंडों और शिव संदेश द्वारा परमात्मा का परिचय दिया। श्री कृष्णा पार्क के सदस्य अनिल शर्मा, मीना शर्मा ने यात्रा का स्वागत किया। छोटू राम पार्क के सदस्य जयप्रकाश गुप्ता, मंजु गुप्ता ,बलदेव वर्मा, कमलेश वर्मा ने भी यात्रा का स्वागत फूलो द्वारा किया। सुरेश कुमार, सुरेश कुमारी के घर पर बाबा का झंडा लहराया गया और फूलो की वर्षा की गई। अंतः यात्रा का समापन ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर पर हुआ। सेंटर संचालिका बी .के अंजना ने महाशिवरात्रि और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कलयुग के दुख और अशांति की रात्रि में निराकार परमात्मा शिव अवतरित होकर हमे अज्ञान की नींद से जागरण करवाते हैं। हम शिव परमात्मा पर अपनी कमजोरियो के अक के फूल और धतूरा चढ़ाते हैं। हम सात्विक जीने का व्रत लेते हैं। हम शिव की शक्तियां हैं, कोमल कमजोर नहीं बनना, निडर बनना हैं। बीके शुभम बहन ने मंच संचालन किया। 88वी महाशिवरात्रि पर दीप प्रज्वलित किया गया, जिसमें रवींद्र नादल, प्रोमिला नांदल, कनू भंडारी, रिचा जिंदल, अमित जिंदल, बिमला, अंशुल, अजय, अमित, मणिराम, सचिन गोयल, चंद्रपाल गर्ग, राज गर्ग आदि भाई बहने उपस्थित रहे। शिव बाबा के जन्मदिन पर केक काटा गया। अंत में सभी भाई बहनों ने रास किया और प्रसाद ग्रहण किया।