• भारत को महान बनाने और राम राज्य स्थापित करने को लेकर निकल गई विशाल जागरूकता यात्रा

 

Aaj Samaj (आज समाज),Brahma Kumaris Samalkha,पानीपत : काम, क्रोध, मोह, लोभ और अहंकार समेत पांच विकार है नर्क के द्वार, जब हम इन्हें छोड़ेंगे तभी मिटेगा भ्रष्टाचार, इस तरह के नारे लगाते हुए ब्रह्मकुमारीज समालखा पंचवटी कॉलोनी की ओर से एक बहुत बड़ी यात्रा निकाली गई। ब्रह्माकुमारीज की ओर से बहन ममता और बहन किरण की देखरेख में इस यात्रा को निकाला गया। इस यात्रा में काफी संख्या में महिलाओं और पुरुषों अपने हाथों में ध्वज लिए हुए थे।

 

इसको लेकर समालखा फ्लाईओवर के नीचे सभी महिलाएं और पुरुष इकट्ठा हुए और महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित किए गए इस जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को विभिन्न बुराइयां छोड़ने का संदेश दिया गया। इस यात्रा के माध्यम से लोगों को बताया गया कि जब हम अपने पांचो विकारों को छोड़ने का प्रयास करेंगे तो हमारा भारत महान बन जाएगा। हमारा भारत स्वर्ग बन जाएगा और इतना ही नहीं इनको छोड़ने से ही राम राज्य स्थापित होगा। इस तरह का संदेश देने के लिए उन्होंने शहर में इस यात्रा को निकाला।

 

इस अवसर पर किरण बहन ने कहा कि हम विभिन्न बुराइयों को छोड़कर ही सच मायने में धरती को स्वर्ग बना सकते हैं, लेकिन सबसे पहले हमें त्याग करना होगा। उन्होंने कहा कि समाज में जितनी भी बुराइयां जन्म लेती हैं उनमें कहीं ना कहीं मनुष्य का ही रोल होता है क्योंकि उनमें से कुछ लोगों की आदतें अगर अच्छी नहीं होगी तो विभिन्न बुराइयां जन्म लेंगे, इसलिए हमने सभी बुराइयों को छोड़कर समाज को स्वर्ग बनाना है और भारत को विकसित भारत बनाना है। उन्होंने कहा कि भारत को महान बनाना है, क्योंकि जब हम भारत को महान बनाएंगे तो ही हम एक अच्छा संदेश दूसरों को दे सकते हैं।

 

Connect With Us: Twitter Facebook