Brahma Kumaris Panipat : रक्षाबंधन भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक : बी के सरला

0
194
Brahma Kumaris Panipat
Brahma Kumaris Panipat
Aaj Samaj (आज समाज), Brahma Kumaris Panipat, पानीपत : मॉडल टाउन के ईदगाह रोड़ स्थित ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र पर प्रैस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें सर्कल इन्चार्ज ब्रह्माकुमारी सरला बहन ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष संस्था द्वारा रक्षाबंधन का त्योहार पूरे सप्ताह भर धूमधाम से मनाया जाता है। उसी के चलते इस बार भी यह त्यौहार पूरे शहर व आस-पास के गाँव और साथ ही सभी वर्ग के लोगों के साथ बड़े ही अलौकिक ढंग से मनाया गया। अपने विषय पर आगे बोलते हुए बहन जी ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। वैसे तो बन्धन किसी को भी पसन्द नही होता लेकिन ये रक्षा + बन्धन के त्यौहार पर सभी भाई रक्षा सूत्र बंधवाने को उत्सुक रहते हैं।
  • रक्षाबंधन का त्योहार पूरे सप्ताह भर धूमधाम से मनाया : बीके भारत भूषण

विभिन्न स्थानों पर रक्षाबंधन के कार्यक्रमों की जानकारी दी

बहनजी ने कहा ये बधंन स्वयं को श्रेष्ठ नियम व मर्यादाओं में बांधने का है और साथ ही परिवार व समाज के प्रति हमारी कुछ जिम्मेदारियों को भी दर्शाता है। इस मौके पर ज्ञान मानसरोवर निदेशक ब्रह्माकुमार भारत भूषण ने (सप्ताह भर में) किये गये विभिन्न स्थानों पर रक्षाबंधन के कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यापारियों, चिकित्सकों, शिक्षकों, महिला वर्ग तथा प्रशासनिक अधिकारियों सहित जेल में जाकर कैदियों को भी राखी बांधी गई। इसके अलावा अंध महाविद्यालय, एन एफ एल, थर्मल, रिफायनरी और आस पास के करीब 120 गांव में जाकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया।

खर्ची ना लेकर सभी से बुराइयों का दान लेते हैं

ब्रह्माकुमार भारत भूषण ने यह भी बताया कि इस दौरान न केवल राखी बांधी गई, बल्कि सभी से व्यसनों एवं विकारों से मुक्त रहने का संकल्प भी कराया गया। राजयोगिनी सरला बहन ने यह भी विदित कराया कि हम जहां भी राखी बांधने गए, सभी ने अलौकिक बहनों से राखी बंधवा कर अपने जीवन मे सकारात्मकता लाने और अपने अन्दर की बुराइयों को त्यागने का खुशी-खुशी वायदा किया। उन्होंने बताया कि हमारे यहां ये नियम है कि राखी के त्यौहार पर हम किसी से पैसे आदि की खर्ची ना लेकर सभी से बुराइयों का दान लेते हैं।