Brahma Kumaris, जहां सबके चेहरे खुश हो, वो घर मंदिर समान :  बीके गीता

0
432
आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Brahma Kumaris: खुशी हमारा अपना खजाना है, अगर हम चाहें तो सदा खुश रह सकते हैं, हमारी खुशी हमसे कोई छीन नही सकता। यह बात मंगलवार सेक्टर 12 स्थित ब्रह्मा कुमारीज सेवाकेंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में भीनमाला से आई बीके गीता बहन ने कही। कार्यक्रम के विषय “घर बने मंदिर” विषय पर बोलते हुए बहन ने कहा कि जिस घर मे सभी के चेहरे खुश दिखाई दें वह घर मंदिर के समान है। इसलिये जीवन मे लाभ-हानि, सफलता-असफलता ये तो चलते रहेंगे लेकिन हर हालत में हमे खुश रहना है। Brahma Kumaris

 

Brahma Kumaris
Brahma Kumaris

खुशी के लिए किसी भी चीज का इंतज़ार नहीं, खुश रहने का अपना इंतजाम करो

कार्यक्रम की अध्यक्षा बीके सुनीता बहन, ओमशान्ति भवन संचालिका ने कहा कि ऐसा सोचना गलत होगा कि फलाना व्यक्ति बदल जाये हो हम खुश रह सकते हैं। बहन ने कहा खुशी के लिए किसी भी चीज का इंतज़ार नहीं करो लेकिन खुश रहने का अपना इंतजाम जरूर करो। आगे कहा कि खुशी तो हमारा बहुमूल्य खजाना है। Brahma Kumaris इसलिये हमे यह जरूर चेक करना चाहिए कि किन-किन बातों में हमारी खुशी गायब होती है। समस्याएं तो जीवन भर आती ही रहेंगी लेकिन उनके चलते हमारी खुशी ना चली जाए यह ध्यान रखना है।

सभी ने संकल्प लिया कि हम अपने घर को स्वर्ग बनाएंगे

इस मौके पर बीके ज्योति बहन ने कहा कि छोटी मोटी बातों में दुखी रहने का संस्कार हमने ही बनाया है, तो सदा खुश रहने का संस्कार भी हम बना सकते हैं। Brahma Kumaris अगर परिवार में खुशी की लहर फैलानी है तो महसूस करें कि मेरे ऊपर खुशी के फव्वारे बरस रहे हैं, शांति के सागर परमात्मा से शांति मिल रही है। ऐसा करने से खुशी के प्रकम्पन्न पूरे घर मे फैलते रहेंगे। कार्यक्रम में कुमारी तजल और रायना ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में मुख्यतः महिलाओं ने भाग लिया। सभी ने संकल्प लिया कि हम अपने घर को स्वर्ग बनाएंगे। मंच संचालन बीके शिवानी बहन ने किया। Brahma Kumaris
Connect With Us: Twitter Facebook