Aaj Samaj (आज समाज),Brahma Kumari News,पानीपत : रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सेक्टर-12 स्थित ओमशान्ति भवन में व्यापारियों के लिए एक आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विषय “रिश्तों में मिठास” को राजयोगिनी बीके सुनीता बहन ने स्पष्ट किया। इस मौके पर शहर की मेयर अवनीत कौर, जी आर सी निदेशक बीके भारत भूषण, सर्कल इंचार्ज बीके सरला बहन सहित शहर के सैकड़ों व्यापारी गण उपस्थित रहे। विषय पर बोलते हुए बीके सुनीता बहन ने कहा कि जीवन को खुशियों से भरना चाहते हो तो अपने मन को अपना अच्छा दोस्त बनाइये। खुद से प्यार कीजिये। दुसरो से कुछ लेने की उम्मीद मत रखिए। सबको स्नेह व सहयोग दीजिए फिर देखना आपके रिश्ते सभी के साथ अच्छे हो जाएंगे। खाना खाने से पहले परमात्मा पिता को जरूर याद करें और रोज रात सोने से पहले उन सभी आत्माओं से क्षमा ले लीजिए जिनको आपने जाने अनजाने मन, वचन या कर्म से कष्ट पहुंचाया हो।
  • शहर के सैकड़ों प्रतिष्ठित व्यापारियों को राखी बांधकर, विकारों से मुक्त रहने का कराया संकल्प

 

कार्यक्रम में उपस्थिति।

सबसे दुआएं लो और सबको दुआएं दो

मेयर अवनीत कौर ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अगर जीवन रूपी यात्रा को आसान बनाना है तो उसका एक ही सहज तरीका है, सबसे दुवाएं लो और सबको दुआएं दो। हर रोज एक श्रेष्ठ कर्म व पुण्य का कार्य जरूर करो।  ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर निदेशक बी के भारत भूषण ने शुभकामना देते हुए कहा कि ऊपर वाला जो करता है उसकी हर बात में कल्याण समाया है, लेकिन मनुष्य वर्तमान में दिखाई देने वाले हानि-लाभ को देखकर परेशान हो जाता है।

सर्कल इंचार्ज बीके सरला दीदी ने राजयोग का अभ्यास कराया

कार्यक्रम के सह आयोजक उद्योगपति वेद प्रकाश छाबड़ा ने आये हुए सभी मेहमानों का शब्दों के माध्यम से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सर्कल इंचार्ज बीके सरला दीदी ने राजयोग का अभ्यास कराया और कहा परमात्मा से कभी भी शिकवे व शिकायत मत करना, केवल शुक्रिया करते चलो तो जीवन खुशहाल हो जायेगा। साथ ही बहन ने कार्यक्रम में आये हुए व्यापारियों को राखी बांधकर मुख मीठा कराया और सभी को विकारों से मुक्त रहने का संकल्प भी कराया। सभा में शहर के सैकड़ों प्रतिष्ठित व्यापारियों में राजेन्द्र छाबड़ा, अर्जुन, नितिन अरोड़ा, राजेन्द्र खुराना, बलदेव, सनल, सुनील बवेजा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम मे मंच संचालन बी के ज्योति बहन ने किया।