Aaj Samaj (आज समाज), BPL Card , करनाल,13 अगस्त, इशिका ठाकुर:
करनाल कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने हरियाणा सरकार को तानाशाह करार देते हुए बीपीएल कार्ड धारकों को सरसों का तेल न देने के फैसले की कड़े शब्दों में निंदा की है।
सरकार सरसों का तेल न देने के फैसला वापस ले : त्रिलोचन सिंह
उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों का मजाक उड़ा रही है। कभी बीपीएल कार्ड काट दिए जाते हैं तो कभी नई-नई शर्तें लगाकर गरीबों को राशन देने पर रोक लगा दी जाती है। उन्होंने कहा कि बीपीएल कार्ड धारकों में दो केटेगरी बना दी गई, जिनमें गरीब और अति गरीब संज्ञा दी गई। यह सरासर भद्दा मजाक है। जिस व्यक्ति के पास बीपीएल कार्ड है वह गरीब और जरूरतमंद है।
त्रिलोचन सिंह ने कहा कि सरकार सरसों का तेल न देने के फैसला वापस ले। सीएम मनोहर लाल इस मामले में संज्ञान लें और एक आदेश जारी करें कि सभी बीपीएल कार्ड धारकों को पूरा राशन दिया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के तानाशाही रवैये से जनता परेशान है। पहले ही महंगाई और बेरोजगारी ने आम आदमी का जीना दूभर कर रखा है। सरकार की गलत नीतियों से रोषजदा और शोषित लोग अगले चुनाव मेें अपने वोट की ताकत दिखाएंगे।
यह भी पढ़ें : Agriculture and Farmers Welfare Department : कृषि सामग्री विक्रेताओं के लिए दो दिवसीय कैप्सूल कोर्स संपन्न
Connect With Us: Twitter Facebook