BPL and AAY families : अक्तूबर 2023 के लिए सरसों तेल का वितरण किया जाएगा बीपीएल व एएवाई परिवारों में

0
258
सरसों तेल का वितरण किया जाएगा बीपीएल व एएवाई परिवारों में
सरसों तेल का वितरण किया जाएगा बीपीएल व एएवाई परिवारों में

Aaj Samaj (आज समाज),  BPL and AAY families, मनोज वर्मा, कैथल:
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने बताया कि अक्तूबर 2023 के लिए सरसों तेल का वितरण उन सभी बीपीएल व एएवाई परिवारों में किया जाएगा, जिनकी परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है। सभी पात्र उपभोक्ताओं को सरसों तेल 20 रुपये प्रति लीटर की दर से डिपू धारक द्वारा वितरित किया जाएगा।

जिला कैथल के लिए खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा 1 लाख 64 हजार 869 राशन कार्डों पर प्रति राशन कार्ड 2 लीटर की दर से 3 लाख 29 हजार 738 लीटर सरसों तेल की एलोकेशन जारी की गई है। यदि किसी भी लाभार्थी को राशन वितरण के संबंध में कोई शिकायत है तो वह संबंधित क्षेत्र के सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी, निरीक्षक, उप निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति अथवा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कैथल या मुख्यालय पर उपस्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर 1800-180-2087 या 1967 बीएसएनएल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

Connect With Us: Twitter Facebook