1.11 करोड़ रुपए की राशि जारी: शिक्षा मंत्री
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ :
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने स्मार्ट स्कूल मुहिम के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर शिक्षा विभाग के आॅफिस को स्मार्ट कार्यालय के रूप में विकसित करने का फैसला किया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अफसर (बीपीईओ) कार्यालयों को स्मार्ट कार्यालयों में बदलने के लिए 1.11 करोड़ रुपए की अनुदान राशि जारी की है। विजय इंदर सिंगला ने कहा कि कोविड महामारी के कठिन समय में समूचे शिक्षा विभाग ने आॅनलाइन ढंग के द्वारा आपसी तालमेल बनाए रखा और इसलिए बीपीईओ कार्यालयोंं का नवीनीकरण समय की जरूरत थी, जिससे इन कार्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा सके। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस अनुदान से अन्य कार्यों के अलावा बीपीईओ कार्यालयों की इमारतों की अपेक्षित मरम्मत भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट कार्यालय, बीपीईओज को आधुनिक तकनीक की सहायता से अध्यापकों की कारगुजारी की समीक्षा करने और विद्यार्थियों का मुल्यांकन करने के लिए उपयुक्त माहौल प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि अनुदान राशि का पारदर्शी ढंग से प्रयोग करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख़्त निर्देश भी जारी किए गए हैं। विजय इंदर सिंगला ने कहा कि राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों और मेहनत के स्वरूप ही स्कूली शिक्षा के हरेक क्षेत्र में सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नतीजों और दाखिलों में सुधार के अलावा स्कूल शिक्षा में पंजाब देश के अग्रणी राज्य के तौर पर उभरा है। उन्होंने आगे कहा कि उच्च स्थान को बरकरार रखने और शिक्षा के मानक में और सुधार हेतु भविष्य में भी ऐसी पहलकदमियां जारी रहेंगी।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.