पठानकोट : नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण टैस्ट की तैयारी का बीपीईओ ने लिया जायजा

0
341

राज चौधरी, पठानकोट :
नेशनल अचीवमेंट सर्वे की हो रही परीक्षा की तैयारी संबंधी समूचे पंजाब में जहां अध्यापक वर्ग की तरफ से पूरे जोर-शोर के साथ तैयारी करवाई जा रही है वहीं ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसरों की तरफ से भी स्कूलों में जा कर अध्यापकों द्वारा टैस्ट संबंधी करवाई जा रही तैयारीयों का जायजा ले कर अध्यापकों को योग्य नेतृत्व दिया जा रहा है। इसके साथ ही अध्यापकों के साथ क्लस्टर स्तरीय मीटिंग्स करके भी उनको विभाग के दिशा-निदेर्शों की तरफ से अवगत करवाया जा रहा है। जिला पठानकोट के ब्लाक पठानकोट -2 के बीपीईयो नरेश पनियाड़ की तरफ से भी रोजाना ही ब्लाक के स्कूलों का दौरा करके अध्यापकों की तरफ से नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण संबंधी करवाई जा रही गतिविधियों का जायजा लिया जा रहा है। और तैयारी करवा रहे अध्यापकों को पेश आ रही मुश्किलों के बारे विचार विमर्श करते हुए पेश आ रही मुश्किलों का मौके पर उपयुक्त हल किया जा रहा है। जानकारी देते बीपीईओ नरेश पनियाड़ ने बताया कि हर विषय की तैयारी संबंधी जो भी अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है, उसका रिकार्ड रखा हुआ है,और विभाग की तरफ से समय -समय पर जारी दिशा-निदेर्शों की पालना की जा रही है जिससे विद्यार्थियों को इस परीक्षा को पास करने योग्य ही न बनाया जाये, बल्कि अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने के योग्य भी बनाया जाये, उन्होंने यह भी बताया कि अलग-अलग विषयों के अध्यापक अतिरिक्त समय लगा कर नेशनल अचीवमेंट टैस्ट की तैयारी करवा रहे हैं।