भिवानी: सांसद के गांव में योजना का बहिष्कार, फूंके थैले

0
415

पंकज सोनी, भिवानी:
प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के नाम पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोगों के साथ मजाक बनाने का आरोप लगाते हुए रविवार को सांसद धर्मबीर सिंह के गांव तालु में किसानों ने इस योजना का बहिष्कार किया तथा जिन थैलों में गेहूं वितरित किया गया था, उन थैलों को जलाया गया। इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि इस योजना के नाम गरीब परिवारों का मजाक बनाया गया है। उन्हे पिछले काफी समय से सड़ रहा गेहूं वितरित किया गया है, जो कि गरीबों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना है। रविवार को किसानों ने गांव तालु में विरोध प्रदर्शन करते हुए अन्नपूर्णा योजना के तहत वितरित किए गए थैलों को जलाया तथा भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान किसान नेता जोगेंद्र तालु ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के नाम पर गरीबों का पैसा बर्बाद करने का कार्य किया हैं। इस दौरान जो अन्न वितरित किया गया है, वह बुरी तरह से सड़ा हुआ था, जिसे खाने के बाद सिर्फ सेहत खराब हो सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता के हित की नहीं, उसके अहित की सोच रखती है, इसका उदाहरण एक बार फिर से गरीबों को सड़ा हुआ अनाज वितरित करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन थैलों में अनाज वितरित किया गया था, उस पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने स्वयं के फोटो लगाए थे, जो कि सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट था। उन थैलों पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने स्वयं की फोटो लगाकर सिर्फ जनता का पैसा खराब करने का कार्य किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नही हो जाते, किसान भाजपा-जजपा नेताओं के बहिष्कार करता रहेगा। इस अवसर पर अनिल, सुखबीर, बबलू, विक्की, राजेश, पप्पल, कृष्ण, प्रदीप, मल्लू, बिजेंद्र सहित अनेक किसान मौजूद रहे।