Boy reached Varanasi from Ahmedabad on foot to meet girlfriend: लॉकडाउन भी नहीं रोक सका मिस काल वाला प्यार, प्रमिका से मिलनेअहमदाबाद पैदल पहुंचा वाराणसी

0
384

कछवां(वाराणसी)। प्यार किसी सीमा, बंधन और लॉकडाउन को भी नहीं मानता। प्यार में पड़े दो दिल केवल प्यार के अहसास को ही जानतेहैं किसी कोरोना महामारी या किसी लाकडाउन से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। कुछ ऐसा ही उदाहरण वाराणसी मेंदेखने को मिला। प्रेमी युगल एक दूसरे से मिलने के लिए सबकुछ छोड़कर आ गए। गुजराती छोरा और बनारसी लड़की एक दूसरे से मिलने के लिए घर से निकल पड़े। आश्चर्य की बात तो यह है कि गुजरात से लड़का अपनी गर्ल फ्रैंड से मिलने पैदल ही बनारस तक चला आया। बाद में दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच प्यार मोबाइल पर मिस कॉल से शुरू हुआ था। दरअसल वाराणसी के मिजार्मुराद थाने में लड़की की मां ने बेटी के गायब होने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और लड़की का मोबाइल नंबर ट्रैस करके खोजबगीन शुरू की। लड़की का लोकेशन वाराणसी के ही लंका क्षेत्र में मिला। पुलिस वहां पहुंची तो लड़की अपने प्रेमी के साथ थी। पूछताछ करने पर पता चला की युवती का प्रेमी गुजरात का रहने वाला है। दोनों ने पहले से ही मिलने का प्लान बनाया था। लेकिन लॉकडाउन के कारण वह आ नहीं पा रहा था। जिसके बाद प्रेमी अहमदाबाद से पैदल ही प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। लड़की भी मंगलवार की देर शाम घर से साइकिल से घर से बाहर निकली। गांव में साइकिल खड़ी अपने परिचत के साथ अहमदाबाद से आए प्रेमी से मिलने लंका पहुंच गई। युवती थाने पर आने के बाद भी प्रेमी के पास जाने की जिद पर अड़ी रही। बाद में लड़की के परिजन उसे समझाकर घर ले गए।