Aaj Samaj (आज समाज), Boy Missing, पानीपत : सदर थाना पुलिस को गांव धर्मगढ़ से एक लड़के के गुम होने की शिकायत मिली है। पुलिस में शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लड़के की तलाश शुरू कर दी। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रमोद वासी रनीकटा, अररिया बिहार हालिया धर्मगढ़ ने बताया कि वह विवेक वासी धर्मगढ़ के खेत में रहता है। उसके दो लड़के और एक लड़की है। उसका छोटा बेटा आयुष उम्र लगभग (14 वर्ष) गांव के सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है । 19 जुलाई को सुबह 8 बजे वह घर से स्कूल के लिए निकला था। परंतु मेरा लड़का स्कूल नहीं पहुंचा। हमने अपने स्तर पर लड़के की तलाश की परंतु मेरे लड़के का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। मेरे लड़के की तलाश करवाई जाए। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लड़के की तलाश शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 20 July : इस राशि के लोगों का रहेगा सौभाग्य, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन