Karnal News : करनाल में बेसुध हालात में मिले युवक-युवती

0
273

Karnal News (आज समाज) करनाल: महिला थाने के सामने गांधी चौक पर एक युवक और युवती संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े मिले। दोनों दोपहर से ही गांधी चौक पर बैठे हुए थे। दोनों के पास एक शराब की बोतल मिली है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और लड़के को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में और युवती को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। ऐसे में पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। युवक और युवती की अभी तक कोई भी पहचान नहीं हो पाई है। घटना देर रात करीब 11 बजे की है। चौंक से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि युवक और युवती दोपहर से ही गांधी चौक के बैंच पर बैठे हुए थे। युवक ने गांधी चौक के सामने स्थित दुकान से कुछ चिप्स के पैकेट भी लिए थे। जिसके बाद से उनका ध्यान वहां से हट गया था। बताया जा रहा है कि साथ में ही एक शराब का ठेका है। जहां से उन्होंने शराब की बोतल खरीदी और दोनों ने पी ली। जिससे उनको नशा हो गया और वे बैंच पर ही लेट गए। पुलिस को शक है कि दोनों ने कहीं शराब के साथ कुछ जहरीला पदार्थ न निगल लिया हो। दोनों को बेसुध हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। देर रात को जब राहगीर वहां से निकल रहे थे तो उन्होंने दोनों को संदिग्ध हालात में बैंच पर पड़े हुए देखा। राहगीरों ने जब दोनों को उठाने की कोशिश भी की। लेकिन जब नहीं उठे तो उन्होंने पुलिस को कॉल की। जिसके बाद डायल-112 की टीम व दुर्गा शक्ति टीम मौके पर पहुंच गए। पहले ईआरवी में ही युवक को अस्पताल में पहुंचाया। उसके बाद दुर्गा शक्ति पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया।दोनों को कोई होश नहीं था। इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई। ऐसे में पुलिस के मन में भी कई सवाल है, जिनके जवाब दोनों के होश में आने के बाद ही पता चल पाएंगे। जांच अधिकारी ने बताया कि युवक और युवती बेहोशी की हालत में मिले है। शिनाख्त नहीं हो पाई है। अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।