एजेंसी,एकातेरिनबर्ग। भारत के बृजेश यादव (81 किग्रा) ने यहां जारी एआईबीए मेन्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में मंगलवार को अपनी जीत के साथ शुरूआत की। यादव ने पहले दौर में पोलैंड के मालेयुज गोइंस्की को 5-0 से हराया। जीत के बाद बृजेश ने कहा,ह्लमैं थोड़ा स्लो था लेकिन दूसरे राउंड तक जाते-जाते मैंने लय हासिल कर ली और जीत हासिल की। अब मुझे दूसरे दौर के मुकाबले का इंतजार है। जुलाई में थाईलैंड में आयोजित थाईलैंड ओपन में बृजेश ने रजत पदक जीता था। अब दूसरे दौर में वह तुकीर् के बेराम मल्कान से भिड़ेंगे। बृजेश का मुकाबला दूसरे दिन हुआ जबकि तीसरे दिन भारत का कोई मुक्केबाज रिंग में नहीं उतर रहा है। गुरुवार को इंडिया ओपन के पूर्व चैंपियन मनीष कौशिक (63 किग्रा) रिंग में उतरेंगे। उनके सामने किर्गिस्तान के कादेरबेक उलुलू होंगे।
अमित पंघल (52 किग्रा), कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) और आशीष कुमार (75 किग्रा) को सीड मिली है और कुल चार मुक्केबाजों को पहले राउंड में बाई मिला है। हैम्बर्ग में आयोजित विश्व चैंपियनशिप के बीते संस्करण में भारत की ओर से गौरव विधुड़ी ने एकमात्र पदक जीता था। अब इस बार भारत अपने पदकों की संख्या बढ़ाने का प्रयास करेगा। इस चैंपियनशिप में 89 देशों के कुल 488 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं।
अध्यक्ष अध्यक्ष आरके खन्ना सुनेंगे फरियादियों की शिकायतें Kaithal News (आज समाज) कैथल: उपभोक्ता शिकायत…
दो-दो पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते मौसम में होगा बदलाव Weather Update (आज समाज),…
सोनीपत की टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से रचाई शादी Neeraj Chopra Marriage (आज समाज) पानीपत:…
कुछ स्थानों पर हो सकती है ओलावृष्टि Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा मे कल…
रात को अंगीठी जलाकर सो गए तीन दोस्त, एक की हालत गंभीर Delhi News (आज…
कई राज्यों में जनजीवन को प्रभावित करेगा तूफान, 7 करोड़ लोगों के प्रभावित होने की…