Boxing Trial : जिला स्तरीय यूथ बॉक्सिंग ट्रायल कल

0
221
बॉक्सिंग ट्रायल के बारे में जानकारी देते कोच महीपाल यादव
बॉक्सिंग ट्रायल के बारे में जानकारी देते कोच महीपाल यादव
  • लड़के व लडकियां खिलाड़ी ट्रायल में लेंगे भाग
  • ट्रायल के समय दस्वावेजों को लाना अनिवार्य – महीपाल बसई

Aaj Samaj, (आज समाज),Boxing Trial,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ की यादव धर्मशाला में जिला स्तरीय एक दिवतीय यूथ बॉक्सिंग ट्रायल में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इस बारें में जानकारी देते मुक्केबाजी कोच महीपाल यादव बसई व जयसिंह सोहडी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि एक दिवसीय लड़के व लड़़कियों की जिला स्तरीय दिवतीय यूथ बॉक्सिंग ट्रायल आगामी 5 मई शुक्रवार को प्रातः 9 बजे खिलाड़ियों का वजन कर ट्रायल करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में जिला स्तर के खिलाड़ी भाग लेगें तथा इसमें प्रथम आने वाले लड़के आगामी 11 मई को सोनीपत में राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोच ने बताया कि लड़कियां आगामी 15 मई को सोनीपत में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले का प्रतिनिधत्व करेगी।

ट्रायल में वर्ष 2005-2006 के बीच वाले खिलाड़ी भाग ले सकते है तथा जन्म प्रमाण पत्र, दो फोटो, आधारकार्ड दस्तावेज ट्रायल के समय साथ लाने अनिवार्य है। उन्होंने क्षेत्र के बॉक्सिंग खिलाड़ियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें : World Earth Day : हकेवि में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Horticulture Awareness Camp : गुढ़ा व मांडोला में बागवानी जागरूकता कैंप आयोजित

यह भी पढ़ें :Raids on Godowns : सीएम फ्लाइंग ने गांव सेहलंग व पाथेड़ा में 2 गोदामों पर की छापेमारी

Connect With  Us: Twitter Facebook