इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल के कर्ण स्टेडियम में बॉक्सिंग के गुर सीख रहे खिलाड़ी बच्चों को बड़ा झटका लगा। उनके कोच को खेल मंत्री ने फतेहाबाद ट्रांसफर कर दिया और बच्चे कोच के बिना अब बॉक्सिंग छोड़ने का मन बना चुके और ऐलान कर दिया की 2 दिन तक अगर कोच नही मिला छोड़ देंगे कोचिंग।
खेल मंत्री ने भी बच्चो से ठीक व्यवहार नहीं किया
वही खिलाड़ी सैंकड़ो बच्चे खेल मंत्री को भी मिल चुके खेल मंत्री ने भी बच्चो से ठीक व्यवहार नहीं किया क्यों की मंत्री ने ही कोच बदला है । बच्चों को डांट कर भेज दिया की उनकी डाइट बंद कर दी जाएगी ऐसा आरोप बच्चो वा अविभावको ने लगाया।
वही आज बच्चे प्रदर्शन करते हुए कर्ण स्टेडियम से सीएम आवास भी गए और सीएम प्रतिनिधी संजय बटला को मिले ।
आपको बता दे की कर्ण स्टेडियम में बॉक्सिंग की कोचिंग देने वाले कोच संदीप का तबादला हो गया और बच्चे दोबारा संदीप को कर्ण स्टेडियम में ही लाना चाहते है की उनका तबादला नही होना चाहिए वह बहुत अच्छे कोच है परंतु सरकार खेल मंत्री करनाल की बजाए कोच को फतेहाबाद रखना चाहते हैं ।जिस में राजनीति हो रही क्यों की फतेहाबाद में उनके जानकर की अकादमी चल रही।
ये भी पढ़ें :गौड़ कॉलेज में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये गुलज़ार छानीवाला
ये भी पढ़ें : ट्रक को अपनी लेन में ही चलाएं चालक, इससे हादसे कम होंगे : लोकेश कुमार