Boxing Championship
संजीव कौशिक, रोहतक:
Boxing Championship : अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय में तीन दिवसीय महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में एसडी महिला महाविद्यालय नरवाना की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस चैंपियनशिप में बीएमयू और एसएसजीसी सिरसा ने रनअप ट्रॉफी जीती। एसडीसी अंबाला व एसडी पानीपत की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।
31 कॉलेजों के 100 खिलाड़ियों ने लिया भाग
कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया ने बताया कि प्रदेशभर से 31 कॉलेजों की 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में भाग लिया। उन्होंने बताया कि 48 से 51 किलोभार वर्ग में एसडीसी अंबाला की आरती प्रथम, बीपीएसएमयू सोनीपत की रिनु द्वितीय और जीसीडब्यू सांपला की तन्नू व एसडीएमएम की मोनिया तीसरे स्थान पर रही। 51 से 54 किलोभार वर्ग में एसएसडीसी सिरसा की निशा प्रथम, जीसीडब्यलू सांपला की हर्षी द्वितीय, जीसी हांसी की अंजु व केएमजीसी की निकिता तीसरे स्थान पर रही।
कुसुम प्रथम और मीनू रही द्वितीय
उन्होंने बताया कि 54 से 57 किलोभार वर्ग में एसडीएमएम की कुसुम प्रथम, एसजीएम मोखरा की मीनू द्वितीय, व पीजीसी महेंद्रगढ़ की लक्ष्मी व पीजीजीसी की निकिता भाखर तीसरे स्थान पर रही। 57 से 60 किलोभार वर्ग में एसडी पानीपत की पूनम प्रथम, एसएमजीसी मोखरा की तन्नु द्वितीय और आईजीपीजी टोहाना की करिश्मा व बीएमयू रोहतक की आंचल तीसरे स्थान पर रही। 60 से 64 किलोभार वर्ग में एमबीयू रोहतक की भव्यया प्रथम, एसडीएमएम नरवाना की ममता द्वितीय, जाट कॉलेज हिसार की अंजु बाला व सीआरएसयूटीडी की दीपिका तीसरे स्थान पर रही।
भिवानी की पूजा प्रथम जिज्ञासा रही द्वितीय
डॉ. ख्यालिया ने बताया कि 64 से 69 किलोभार वर्ग में एएमएम भिवानी की पूजा प्रथम, आरजीजीसी की जिज्ञासा द्वितीय और एमकेजेके रोहतक की गुंजन व एसडीएमएम की नीतू तीसरे स्थान पर रही। 69 से 75 किलोभार वर्ग में बीएआरजेसी की तमन्ना प्रथम, एसडीएमएम की अंजलि द्वितीय व एसएसजीसी की दिवांशी और एमकेजेके की रेणू तीसरे स्थान पर रहीं। 75 से 81 किलोभार वर्ग में जीजीसी गुरुग्राम की नेहा प्रथम, एसडीएमएम की स्लोचना द्वितीय रही। 81 किलोभार वर्ग में एसडीएमएम की स्वाति प्रथम, एसडी पानीपत की सुमन द्वितीय स्थान पर रही।