Boxer Ashish in quarter-finals of Asian Olympic qualifiers: मुक्केबाज आशीष एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स के क्वार्टर फाइनल में

0
242

नई दिल्ली। एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता आशीष कुमार (75 किग्रा) ने गुरुवार को यहां किर्गीस्तान के चौथी वरीयता प्राप्त ओमुरबेक बेकजीगिट पर जीत से महाद्वीपीय ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। आशीष ने एकतरफा मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला इंडोनेशिया के मिखाइल राबर्ड मुसकिता से होगा। मुसकिता ने न्यूजीलैंड के रेयान स्कीफी को हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। आशीष अगर सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे तो उनकी जुलाई अगस्त में तोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में जगह पक्की हो जाएगी। बुधवार को महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और साक्षी चौधरी (57 किग्रा) ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। सिमरनजीत ने कजाखस्तान की रिम्मा वोलोसेंको को 5-0 से जबकि साक्षी ने थाईलैंड की निलावान टेकसुएप को 4-1 से हराया।