Bounty Hunter Arrested : 5 हजार का इनामी अवैध देसी पिस्तौल सहित चढ़ा पानीपत पुलिस के हत्थे

0
144
Bounty Hunter Arrested
Bounty Hunter Arrested
  • अंबाला कैंट थाना में दर्ज जानलेवा हमले में मामले में 14 महीने से फरार चल रहा था
Aaj Samaj (आज समाज),Bounty Hunter Arrested, पानीपत :  पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने अंबाला कैंट थाना में दर्ज जानलेवा हमला करने के मामले में 14 महीने से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी आरोपी सुमित उर्फ डैनी को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। आरोपी के पास से एक अवैध देसी पिस्तौल भी बरामद हुआ। क्राइम के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकओपी सिंह की और से आरोपी की धरपकड़ के संबंध में मई 2023 में आरोपी पर 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था।

पेंट की जेब से एक अवैध देसी पिस्तौल 32 बोर बरामद

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत उनकी टीम बुधवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान चौटाला रोड पर पावर हाउस के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान सिवाह की और से एक संदिग्ध किस्म का युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने शक के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सुमित उर्फ डैनी पुत्र सोमनाथ निवासी मंडी अंबाला केंट के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से एक अवैध देसी पिस्तौल 32 बोर बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला।

आरोपी सुमित उर्फ डैनी 14 माह से फरार चल रहा था

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो खुलासा हुआ जिला अंबाला के थाना अंबाला कैंट में दर्ज जानलेवा हमले के एक मामले में आरोपी सुमित उर्फ डैनी 14 माह से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ अंबाला कैंट व महेश नगर थाना में हत्या, हत्या का प्रयास व मारपीट के 4 मामले दर्ज है। आरोपी ने हत्या के मामले में जेल से बेल पर आने के बाद उक्त तीन आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अंबाला कैंट की दिना मंडी के अमन शौकर के पास काम करता था।

विभिन्न स्थानों पर छुपकर फरारी काट रहा था

अगस्त 2022 में वह साथी आरोपी अमन शौकर व अन्य साथियों के साथ मिलकर रंजिशन अंबाला कैंट तेली मंडी में एक घर के बाहर पिस्तौल से गोली चलाकर जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। उक्त वारदात बारे अंबाला केंट थाना में मुकदमा दर्ज है। आरोपी सुमित उर्फ डैनी वारदात के बाद से साथी आरोपी अमन शौकर व आकाश दीप के साथ विभिन्न स्थानों पर छुपकर फरारी काट रहा था। आरोपी अमन शौकर व आकाश दीप गत दिनों दिल्ली में पकड़े गए थे व आरोपी सुमित उर्फ डैनी भागने में कामयाब हो गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने फरारी के दौरान करीब 6 महीने पहले हरिद्वार में एक अज्ञात युवक से उक्त देसी पिस्तौल 35 हजार रुपए में खरीदा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने वीरवार को आरोपी सुमित उर्फ डैनी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।