10 बदमाशों पर ईनाम घोषित किया

0
356

आज समाज डिजिटल,सोनीपत:
जिला पुलिस ने 10 दस बदमाशों पर इनाम घोषित किया है। पुलिस ने कहा कि बदमाशों की जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह ने बताया कि कई बदमाश सिरदर्द बने हुए हैं। वह आपराधिक वारदात को अंजाम देकर भाग जाते हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए आमजन का सहयोग लेने की तैयारी की है। इसके चलते बदमाशों की सटीक जानकारी देने वालों को प्रति बदमाश के हिसाब से पांच हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा।

उनकी पहचार हर हाल में गुप्त रखी जाएगी। पुलिस ने बतााय कि अपराधियों के नाम हैं- मनप्रीत उर्फ गोलू पुत्र रामसिंह निवासी दोदवा, हर्ष उर्फ चिल्ला पुत्र भूपसिंह निवासी रिंढाणा, नवप्रीत उर्फ अमन पुत्र गुरदेव निवासी वजीर भुल्लार जिला अमृतसर पंजाब, सज्जन उर्फ काला पुत्र सतबीर निवासी बनवासा, राजीव पुत्र राजू निवासी नारनौल जिला महेन्द्रगढ़, विशाल पुत्र आदित्य निवासी जेपी कॉलोनी रोहतक, रोहित पुत्र राकेश निवासी गोपालपुर, सतबीर उर्फ सोनू पुत्र ईश्वर निवासी कुराड़, संदीप उर्फ पीपा पुत्र सतबीर निवासी लल्हेड़ी खुर्द, टिंकू पुत्र सोमदास निवासी बवाली जिला बागपत उत्तर प्रदेश व हाल निवासी शहजादपुर जिला सोनीपत।