बीएंडआर डिपार्टमेंट ने लिखित में दिया जवाब
हिसार डीसी ने बीएंडआर से एयरपोर्ट वर्क को लेकर मांगी थी रिपोर्ट
Hisar News (आज समाज) हिसार: महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे हिसार पर बीएंडआर डिपार्टमेंट द्वारा बनाई गई बाउंड्री वाल नियमों के अनुरूप है। बाउंड्री वाल पर 22 करोड़ रुपए की लागत आई है। एयरपार्ट वर्क को लेकर बीएंडआर ने लिखित में जवाब हिसार डीसी को दिया है। दरअसल हिसार डीसी ने बीएंडआर से एयरपोर्ट वर्क को लेकर पूरी डिटेल रिपोर्ट तलब की थी।

अब बीएंडआर ने अपनी तरफ से लिखित में पूरी रिपोर्ट बनाकर जवाब दिया है। बीएंडआर के एसई अजीत सिंह ने बताया कि बाउंड्री वाल पर 180 करोड़ खर्च होने की बात गलत है। यहां तक की बाउंड्रीवाल की नींव भी एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया के गाइडलाइन के अनुरूप डाली गई है।

बाउंड्री वाल पर 180 करोड़ लगने की बात का कोई आधार नहीं

बाउंड्री वाल पर 180 करोड़ लगने की बात का कोई आधार नहीं है। बाउंड्री वाल के अलावा 12 और वर्क एयरपोर्ट पर किए गए जिसकी कोस्ट 185 करोड़ है इसमें से बाउंड्री वाल पर 22 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। डीसी को दी गई रिपोर्ट में बीएंडआर ने कहा कि एयरपोर्ट पर जितने भी काम बीएंडआर ने किए हैं वह एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया के मानकों के हिसाब से किए हैं इसका बाकायदा टेंडर में जिक्र है। बीएंडआर ने मीडिया में आई रिपोर्ट को तथ्य रहित बताया है।

सुरक्षा के लिए भरी जा रही नींव

एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल में भरी जा रही नींव पर बीएंडआर का कहना है कि जंगली जानवर दीवार के नीचे से खोदकर एयरपोर्ट की चहारदीवारी में प्रवेश कर रहे थे इसलिए बाउंड्रीवाल के नीचे दीवार बनाई जा रही है ताकि जंगली जानवर एयरपोर्ट के अंदर ना आ सके।

पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा अनुमोदित की गई ड्राइंग

एयरपोर्ट की बाउंड्री वाल करीब 13.11 किमी बनाई गई है। इसमें 3 मीटर अंदर तक पाइल फाउंडेशन डाली गई है। बाकायदा इसकी ड्राइंग पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा अनुमोदित की गई है। एयरपोर्ट बाउंड्री वाल सिविल एविएशन डिपार्टमेंट की निगरानी और मार्गदर्शन में ही बाउंड्री वाल का निर्माण किया गया है। बाउंड्रीवाल को पहले 18 करोड़ में बनाया जाना था मगर इस पर फाइनल कोस्ट करीब 22 करोड़ रही।

ये भी पढ़ें : राजीव जेटली बने हरियाणा के सीएम नायब सैनी के मीडिया एडवाइजर