दिल्ली के 5 स्टार होटल में बाउंसरों ने की बिजनेसमैन से मारपीट

0
165
Bouncers beat businessman

आज समाज डिजिटल, Bouncers beat businessman in Delhi : दिल्ली के 5 स्टार होटल में कुछ बाउंसरों द्वारा एक 29 वर्षीय कारोबारी और उसके मित्र से कथित तौर पर मारपीट की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यह होटल जनपथ इलाके में स्थित है। इस घटना की कथित वीडियो भी सामने आई है जिसमें बाउन्सर को पुरुषों के एक समूह के पास जाते हुए देखा गया और इसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई होती है।

वीडियो में बाउंसर पीड़ितों को लात-घूसों से मारते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने रविवार को बताया कि पीड़ित व्यक्ति और उसके मित्र की होटल के क्लब में घुसने को लेकर उसके बाहर बाउन्सर से बहस हो गई थी। पुलिस ने बताया कि यह कथित घटना 8 मार्च की है जब कारोबारी, उसकी पत्नी और उनके मित्र होली पार्टी के लिए होटल में गए थे। पीड़ित अपने मित्र के साथ बाहर था जबकि उसकी पत्नी क्लब के अंदर थी।

शाम करीब 7-8 बजे जब उसने अंदर जाने की कोशिश की तो बाउन्सर ने उसे रोक दिया। पुलिस के अनुसार, पीड़ित शख्स ने आरोप लगाया कि बाउन्सर ने उन्हें ‘पुरुषों’ का प्रवेश बंद होने के आधार पर अंदर जाने नहीं दिया और उनसे गाली गलौज की। पीड़ित ने दावा किया कि उन्हें लाठी-डंडों से पीटा गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें : Coronavirus Case Today 20 March : देश में आज आए 918 नए केस, डराने लगी है कोरोना की रफ्तार

ये भी पढ़ें : Amritpal Singh Update: अमृतपाल गिरफ्त से बाहर, पंजाब में कई जगह छापेमारी, इंटरनेट बंद

Connect With Us : Twitter, Facebook