शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी देखनेको मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 511.34 अंकों की छलांग के साथ 37,930 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसक्स केसाथ ही निफ्टी भी तेजी केसाथ बंद हुआ। निफ्टी में 140 अंकों की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी 140 अंकों की बढ़त केसाथ 11,162 के स्तर पर बंद हुआ। जानकारों का मानना है कि शेयर बाजार में तेजी कोरोना की वैक्सीन के आने के कारण है। भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन बनाने की कोशिशोंमें उम्मीद की किरण नजर आ रही है। यही नहीं कुछ देशों को तो ट्रायल में सफलता भी मिली है। इसकी वजह से बाजार में शानदार रैली देखने को मिली। वहीं घरेलू शेयर बाजार में तेजी और कोविड-19 टीके की उम्मीद में रुपया अस्थायी आंकड़ों के हिसाब से डॉलर के मुकाबले मंगलवार को 17 पैसे की मजबूती के साथ 74.74 पर बंद हुआ।