आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Bottle Decorative Craft: घर पर पड़ी खाली बोतलों को न समझें बेकार क्योंकि घरों में अक्सर पानी और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें रखी होती हैं। जब घर में ज़्यादा बोतलें इकट्ठा होने लगती हैं तो हम इन्हें फेंक देते हैं। ऐसा करके हम जाने-अनजाने में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं। आप घर पर पड़ी बोतलों से Vertical Garden बना सकते हैं। इससे न सिर्फ आप प्लास्टिक को रीयूज करके प्रदूषण कम कर सकते हैं, बल्कि अपनी क्रिएटिविटी का सही इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए पुरानी बोतलों को धोकर उसमें मिट्टी और खाद डालकर पौधे उगाएं। आज के इस लेख में हम आपको खाली बोतलों से पौधे उगाने के लिए अलग-अलग तरीके के गमले बनाना सिखाएंगे –
Read Also : महेंद्रगढ़ से खाटू श्याम दर्शन के लिए तीन बसें रवाना Three Buses Started For Khatu Shyam Darshan
प्लास्टिक बोतल में लगाएं फूलदार पौधा (Bottle Craft)
इसके लिए आप सबसे पहले प्लास्टिक की बोतल को आधा काट लें। फिर इसके निचले हिस्से पर अपनी मनपसंद कलर से पेंट कर लें। इसके बाद आप इनमें निचले हिस्से में छेद कर लें। अब आप बोतलों में मिट्टी और खाद डालकर फूलदार पौधे उगाएं। अब इन्हें दीवार पर कील लगाकर उसमे टांग दें।
पुरानी बोतल से फ्लावर पॉट ( Reuse Bottle )
सबसे पहले दो खाली पड़ी बेकार प्लास्टिक बोतल लो, उस पर चिपके लेबल निकाल दो। अब स्केच पेन से बोतल पर बिल्ली, कुत्ता या किसी जानवर की शक्ल ड्रॉ करो, अब ड्रॉ की गई शक्ल को धीरे-धीरे कैंची से काटो। परमानेंट मार्कर से उस जानवर की रूप-रेखा पर आंख और नाक बनाओ। अब कट की गई जानवर की शक्ल को बोतल पर पेस्ट क्र दो। फिर कुछ देर सूखने के लिए रख दो। पेंट ब्रश से बोतल की सतह को एक्रेलिक पेंट से रंग दो। अब बोतल में मिट्टी डालकर नन्हे से पौधे को रोप दो।,
पुरानी बोतल से मनी बैंक (Money Bank)
सबसे पहले पुरानी बोतल लें। बोतल के एक तरफ इतना कट लगाएं कि उसमें से सिक्के या रुपये जाने की जगह बन जाएं। पूरी बोतल पर अपने मनपसंद रंग का चार्ट पेपर चिपकाएं या पेंट करें । बोतल के किनारों पर रंग-बिरंगी टेप से डिज़ाइन बनाएं।आप चाहे तो बोतल पर हैंडीक्राफ्ट का यूज़ करते हुए बोतल के नाक, मुंह, कान बना लें ताकि वह देखने में कूल लगे। तैयार है आपका मनी बैंक। decoration tips
Read Also : सांपला में ट्रेन की चपेट में आने से 7 गोवंशों की मौत,एक गंभीर 7 Cows Died In Sampla Due To Train Grip
Connect With Us : TwitterFacebook