Boris Johnson returned after leaving abroad: विदेश दौरा छोड़कर वापिस लौटे बोरिस जॉनसन

0
284

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन अपने विदेश दौरे को बीच में ही छोड़कर लंदन वापिस आ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जॉनसन के संसद को निलंबित करने के फै सले को गैरकानुनी करार दिया है। इसके बाद से विपक्ष के द्वारा जॉनसन पर इस्तीफे के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जॉनसन ने विपक्ष के इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया। संयुक्त राष्ट्र महासभा अधिवेशन में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क गए ब्रिटिश पीएम ने कहा कि वह कोर्ट के फैसले से पूरी तरह से असहमत हैं और वह दूसरी बार संसद को निलंबित करने की कोशिश कर सकते हैं।
विपक्ष पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने कहा कि जॉनसन को जनता से और महारानी एलिजाबेथ से संसद को निलंबित करने के लिए माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने संसद को निलंबित कर यूरोपीय यूनियन से अलग होने पर बहस को सीमित करने की कोशिश की।