रोहन बोपन्ना ने महेश भूपति को नान प्लेइंग कप्तान के पद से हटाए जाने को लेकर खासे नाराज दिखे। उन्होंने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले से पहले भूपति को नॉन-प्लेइंग कप्तान पद से हटाए जाने के पहले खिलाड़ियों की राय नहीं ली गई। इसकी वह आलोचना करते हैं। इसे लेकर बोपन्ना एआईटीए पर जमकर बरसे। हालांकि एआईटीए ने कहा कि नीतिगत मामलों पर टिप्पणी करना खिलाड़ियों के लिए सही नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ 29-30 नवंबर को इस्लामाबाद में खेला जाने वाला डेविस कप मुकाबला अब तटस्थ स्थान पर खेला जाएगा। बोपन्ना ने पांच अन्य खिलाड़ियों के साथ सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। बोपन्ना ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि मुझे आश्चर्य है कि एआईटीए ने आईटीएफ के अंतिम फैसले की घोषणा करने से पहले डेविस कप के कप्तान को बदल दिया। उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह सुनकर और भी झटका लगा जब कप्तान बदलने से पहले किसी भी खिलाड़ी से नहीं पूछा गया और ना ही बताया गया कि कप्तान बदला जा रहा है।