चंडीगढ़। भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने विएना में चल रहे 2,296,490 यूरो की ईनामी राशि वाले एर्सटे बैंक ओपन एटीपी-500 टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है। बोपन्ना-डेनिस की जोड़ी ने आॅस्ट्रेलिया के ओलिवर मराच और जुर्गेन मेल्जर की जोड़ी को पहले राउंड में लगातार सेटों में 7-6 (6), 6-2 से पराजित किया। यह मैच 77 मिनट में समाप्त हुआ, जिसमें भारतीय-कनाडाई जोड़ी ने तीन एस लगाये और चार डबल फाल्ट किये। विपक्षी जोड़ी ने पांच एस लगाये और तीन डबल फाल्ट किए।
बोपन्ना-डेनिस की जोड़ी ने दो ब्रेक अंक बचाये और आठ में से तीन बार विपक्षी जोड़ी की सर्विस ब्रेक की। पहले सर्व पर उन्होंने 58 फीसदी अंक जुटाये। मराच-मेल्जर ने आठ में से पांच ब्रेक अंक बचाये और तीन ब्रेक अंक जीते जबकि पहली सर्विस पर 76 फीसदी अंक जीते। पहले सेट में बोपन्ना-डेनिस 2-4 से पिछड़ गये थे। भारतीय-कनाडाई जोड़ी ने लेकिन वापसी करते हुये 4-4 और 6-6 से स्कोर बराबर किया। उन्होंने फिर सेट का टाई ब्रेक जीता। दूसरे सेट में बोपन्ना-शापोवालोव ने 2-0 की बढ़त बनाई और 3-2 के स्कोर पर लगातार तीन गेम जीत सेट और मैच अपने नाम कर लिया।