Bopanna-Shapovalov in quarter final of Shanghai Masters: बोपन्ना-शापोवालोव शंघाई मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

0
522

शंघाई। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव ने मंगलवार को यहां कारेन खाचानोव और आंद्रे रूबलेव की रूसी जोड़ी पर सीधे सेटों में जीत हासिल कर शंघाई मास्टर्स युगल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय-कनाडाई जोड़ी ने शुरुआती दौर में खाचानोव और रूबलेव की जोड़ी को 6-1, 6-4 से मात दी। अब इस जोड़ी का सामना बोर्ना कोरिच और रून्हाओ हुआ तथा लुकास्ज कुबात और मार्सेलो मेलो की जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।