Bopanna-Coolhoff pair reached final of Qatar Open: बोपन्ना-कूलहोफ की जोड़ी कतर ओपन के फाइनल में पहुंची

0
261

दोहा। •ाारत के रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड के वेस्ले कूलहोफ की जोड़ी ने शुक्रवार को हेनरी कोंटिनेन और फ्रांको स्कुगोर की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी पर सीधे गेम में जीत से 1,465,260 अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाले कतर ओपन टेनिस टूनार्मेंट के पुरुष युगल फाइनल में प्रवेश किया। बोपन्ना और कूलहोफ की तीसरी वरीय जोड़ी ने फिनलैंड और क्रोएशिया की जोड़ी को सेमीफाइनल में 7-5, 6-2 से शिकस्त दी। बोपन्ना-कूलहोफ का सामना शनिवार को होने वाले फाइनल में ब्रिटेन के ल्यूक बैमब्रिज और मेक्सिको के सांटियागो गोंजालेज की जोड़ी से होगा। बैमब्रिज और गोंजालेज ने दूसरे सेमीफाइनल में डेनमार्क के फ्रेडरिक नीलसन और जर्मनी के टिम पुएट्ज को 2-6, 6-2, 10-4 से हराया।

  • TAGS
  • No tags found for this post.