- छात्र रवीना ने 5 हजार का नकद पुरस्कार व गोल्ड मेडल, हर्षी ने 2 हजार का नकद पुरस्कार और ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा
Aaj Samaj (आज समाज), Boot Camp Competition, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आईआईटी एवं एम्म दिल्ली द्वारा आयोजित बुट कैंप प्रतियोगिता में आरपीएस के चार विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया । छात्र रवीना ने गोल्ड मेडल, छात्र हर्षी ने ब्रॉन्ज मेडल तथा तनिष्क और हिमांशी ने सर्टिफिकेट प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजी. मनीष राव, प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने स्मृति चिह्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि आरपीएस विद्यालय बच्चों को उचित मंच प्रदान कर उन्हें शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान कर रहा है। यही कारण है कि आज आरपीएस के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इस मौके पर ग्रुप के सीईओ इंजीनियर मनीष राव ने कहा कि विद्यालय के बच्चे आईआईटी, नीट, एनडीए, क्लेट सहित अन्य क्षेत्र में लगातार अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ रहे हैं। यह विद्यालय में शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन व विद्यार्थियों की मेहनत का ही परिणाम है।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने प्रतियोगिता के बारे में बताया कि आईआईटी दिल्ली और एम्म दिल्ली द्वारा आयोजित बुट कैंप प्रतियोगिता में पूरे भारत से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पहले दिन का कार्यक्रम आईआईटी दिल्ली में हुआ, जहां छात्र-छात्राओं ने मानसिक स्वास्थ्य और अन्य विज्ञान संबंधी गतिविधियों के बारे में ज्ञानार्जन किया और अपने ज्ञान को परखा। इससे प्रतिभागियों को आईआईटी दिल्ली के विभिन्न विभागों में जाने का मौका मिलता है।
दूसरे दिन का कार्यक्रम एम्स दिल्ली में था, जहां छात्र शरीर रचना विभाग में शरीर की शारीरिक रचना के बारे में ज्ञानार्जन किया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यार्थियों को सीनियर डॉक्टर के अधीन वास्तविक मृत शरीर की शारीरिक रचना का निरीक्षण करने का भी मौका मिलता है। प्रतिभागियों का चयन ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से किया जाता है जिसमें देश भर के प्रतिभागी भाग लेते हैं।
इस प्रतियोगिता में उनके विद्यालय के छात्र रवीना ने गोल्ड मेडल जीता जिसे 5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार आरसी छात्र हरसी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता जिसे 2 हजार रुपए का नकद पुरस्कार तथा छात्र तनिष्क और छात्र हिमांशी को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें : Narayan Seva Sansthan : नारायण सेवा संस्थान का दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह