नईदिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मीडया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना के कारण देश बिगड़ी अर्थव्यवस्था और कमजोर पड़ेसेक्टरों के लिए राहत का एलान किया। कोरोना से बेपटरी हुईदेश की अर्थव्यवस्था के लिए यह वित्तमंत्री की ओर से बूस्टर डोज दिया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को शाम तीन बजे सेक्टरों के लिए आठ राहत उपायोंका एलान किया। उन्होंने कहा कि इनमेंसे चार उपाय तो बिलकुल ही नए हैं। अपनी प्रेस कांन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने हेल्थ सेक्टर से संबंधित राहत पैकेज का भी एलान किया। अपने आठ राहत उपायों में से पहला बताया कि हेल्थ सेक्टर केलिए एक राहत पैकेज का एलान किया जा रहा है। इस पैकेज मेंमेडिकल से क्टर को लोन की गारंटी दी जाएगी। वित्तमंत्री ने हेल्थ सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ रुपए का एलाान किया जबकि अन्य सेक्टर्स के लिए 60 हजार करोड़ रुपए। इसके तहत 100 करोड़ तक का लोन 7.95 फीसद ब्याज पर दिया जाएगा, वहीं अन्य सेक्टर्स के लिए ब्याज 8.25% से ज्यादा नहीं होगी।
-सबसे पहले इस स्कीम में 3 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की गई थी। एउछॠर 1.0, 2.0, 3.0 में अब तक 2.69 लाख करोड़ रुपए का वितरण किया जा चुका है। एउछॠर में 1.5 लाख करोड़ रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। यानी अब इस स्कीम का कुल दायरा 4.5 लाख करोड़ रुपए हो गया है। अब तक शामिल किए गए सभी सेक्टर्स को इसका लाभ मिलेगा।
-क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत छोटे कारोबारी, इंडिविजुअल एनबीएफसी माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूट से 1.25 लाख तक का लोन ले सकेंगे। इसका मुख्य मकसद नए लोन को वितरण करना है। इस पर बैंक के एमसीएलआर पर अधिकतम 2% जोड़कर ब्याज लिया जा सकेगा। इस लोन की अवधि 3 साल होगी और सरकार गारंटी देगी। इस स्कीम का लाभ करीब 25 लाख लोगों को मिलेगा। 89 दिन के डिफॉल्टर समेत सभी प्रकार के उधार लेने वाले इसके लिए योग्य होंगे।
-कोरोना के कारण टूर एंड टूरिज्म सेक्टर की बहुत बुरी हालत है। उन्होंने इसे राहत देतेहुए कहा कि
रजिस्टर्डटूरिस्ट गाइड को एक लाख तक का लोन और ऐजेंसी को 10 लाख तक का लोन दिया जाएगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.